पीएम मोदी ने COVID-19 और वैक्सीनेशन की स्थिति को लेकर टॉप अधिकारियों के साथ की बैठक
पीएम मोदी के साथ बैठक में अधिकारियों और मंत्रियों के बीच कैसे इस महामारी पर रोक लगया जाए. इसके साथ ही कोरोना की वैक्सीन कैसे सभी राज्यों में ज्यादा से ज्यादा पहुंचाई जा सके. इन प्रमुख मद्दो पर चर्चा हुई.
नई दिल्ली: भारत (India) में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले एक बार फिर से तेजी के साथ बढ़ने लगे हैं. सभी राज्य की सरकारों ने अपने स्तर पर प्रतिबंध को बढ़ा दिए हैं. इसके बाद भी कोरोना के मामले कम होने की अपेक्षा बढ़ते ही जा रहे है. देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच पीएम मोदी (PM Modi) ने अधिकारियों के साथ शनिवार रात 8 बजे समीक्षा बैठक की. पीएम मोदी की अध्यक्षता में कोरोना समीक्षा बैठक के दौरान दवाओं, ऑक्सीजन, वेंटिलेटर और टीकाकरण से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई.
बैठक के दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि कोरोना मरीजों के लिए अस्पताल के बेड की उपलब्धता को बढ़ाने के लिए सभी आवश्यक उपाय किए जाने चाहिए. वहीं इसके पीएम मोदी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ दो बार बैठक कर चुके हैं. आज स्वास्थ्य मंत्री डॉ, हर्षवर्धन ने भी 11 से अधिक राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बैठक की और कहा कि राज्यों को पर्याप्त ऑक्सीडन मुहैया कराया जा रहा है. यह भी पढ़े: Coronavirus Cases Update in India: भारत में रोजाना घट रहे हैं COVID-19 के मामले, 24 घंटों में 181 लोगों की हुई मौत
बता दें कि पिछली साल की अपेक्षा इस साल कोरोना वायरस के मामले काफी भयावह है. पिछली साल कोरोना के ज्यादा से ज्यादा मामलों में एक लाख के अंदर पाए गए गए. लेकिन इस साल कोरोना के मामले हर दिन दोगुने से ज्यादा पाए जा रहे हैं. शनिवार को देश में कोरोना वायरस के अब तक के सबसे ज्यादा रिकॉर्ड 2,34,692 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,45,26,609 हो गई है. वहीं एक दिन में अब तक सर्वाधिक 1,341 लोगों की मौत होने के बाद कुल मृतक संख्या बढ़कर 1,75,649 हो गई है.