कोरोना वायरस का कहर: पीएम मोदी ने सीएम उद्धव ठाकरे से फोन पर की बात, महाराष्ट्र के हालात पर की चर्चा
न्यूज एजेंसी एएनआई के सूत्रों अनुसाररविवार को पीएम मोदी ने सूबे के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से फोन पर बातचीत की है दोनों नेताओं ने राज्य में कोरोना वायरस की स्थिति और उससे संबंधित उपायों पर चर्चा की
मुंबई: भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) तेजी के साथ बढ़ रहा है. हालांकि भारत सरकार हर संभव इस बीमारी से निपटने के लिए कदम उठा रही है. लेकिन यह बीमारी तेजी के साथ लोगों को अपना शिकार बना रही है. भारत में अब तक जहां 2 लोगों की इस महामारी से मौत हो चुकी हैं. तो वहीं अब तक 108 मामलों की पुष्टि हो चुकी है. इस बीच इस महामारी का सबसे ज्यादा असर महाराष्ट्र में देखा जा रहा है. अब तक प्रदेश में 32 मामले सामने आ चुके हैं. सबसे ज्यादा इस महामारी के मामले पुणे से आएं हैं. यहां अब तक करीब 10 से ज्यादा लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. इस बीच खबर है कि इस बीमारी से लड़ने को लेकर पीएम मोदी (PM Modi) ने फोन कर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से फोन पर चर्चा की है.
न्यूज एजेंसी एएनआई के सूत्रों के अनुसार रविवार को पीएम मोदी ने सूबे के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) से फोन पर बातचीत की है दोनों नेताओं ने राज्य में कोरोना वायरस की स्थिति और उससे संबंधित उपायों पर चर्चा की. यह भी पढ़े: कोरोना वायरस का कहर: महाराष्ट्र में 31 मार्च तक के लिए सभी स्कूल-कॉलेज समेत प्रमुख संस्थान बंद, प्रदेश में पीड़ितों का आंकड़ा 26 पहुंचा
महाराष्ट्र में स्कूल- कॉलेज 31 मार्च तक बंद:
कोरोना वायरस के प्रकोप को लेकर ही महाराष्ट्र सरकार इस बीमारी के रोकथाम के लिए प्रदेश के सभी स्कूल-कॉलेज, स्वीमिंग पूल, माल को 31 मार्च तक सरकार बंद कर दिए गए हैं. इसके साथ ही लोगों को कहा गया है कि लोग भीड़ भाड़ वाले जगहों पर जाने से बचे.
बता दें कि कि वैश्विक स्तर पर कोरोना वायरस संक्रमण के चलते अब तक 5, 760 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कोविड-19 पॉजिटिव मामलों की संख्या 1.5 लाख के आंकड़े को पार पहुंच गई है. इससे प्रभावितों की संख्या सबसे ज्यादा चीन में है, यहां कोरोना वायरस संक्रमण के 80,824 मामले सामने आए हैं और 3,189 लोगों अपनी जान गंवा चुके हैं. (इनपुट भाषा)