Gujarati New Year 2020: प्रधानमंत्री मोदी ने गुजराती नव वर्ष पर लोगों को दी बधाई, स्वास्थ्य-समृद्धि और खुशियों की कामना की

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुजराती नव वर्ष के अवसर पर गुजरात के लोगों को बधाई दी है. प्रधानमंत्री ने कहा कि गुजरात के सभी लोगों को नव वर्ष की बधाई. उन्होंने आने वाले वर्ष में सभी को स्वास्थ्य, समृद्धि और खुशियों की शुभकामनाएं दी. पीएम मोदी ने देशवासियों को भाई-बहन के अटूट स्‍नेह का प्रतीक ‘भाई दूज’ के अवसर पर बधाई दी है.

पीएम नरेंद्र मोदी (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) ने गुजराती नव वर्ष (Gujarati New Year 2020) के अवसर पर गुजरात के लोगों को बधाई दी है. प्रधानमंत्री ने कहा कि गुजरात (Gujarat) के सभी लोगों को नव वर्ष की बधाई. उन्होंने आने वाले वर्ष में सभी को स्वास्थ्य, समृद्धि और खुशियों की शुभकामनाएं दी. पीएम मोदी ने देशवासियों को भाई-बहन के अटूट स्‍नेह का प्रतीक ‘भाई दूज’ के अवसर पर बधाई दी है. Jharkhand Foundation Day 2020: झारखंड के 20वें स्थापना दिवस पर पीएम मोदी ने इस खास अंदाज में दी प्रदेश वासियों को शुभकामनाएं

पीएम मोदी ने आज (16 नवंबर) को ट्वीट कर कहा “नव वर्ष की शुभकामना...सभी गुजराती भाइयों और बहनों को नया साल मुबारक। मैं नए साल में आप सभी के स्वस्थ, समृद्ध और खुशहाल जीवन की कामना करता हूं.’’

दुनियाभर में गुजराती समुदाय आज नव वर्ष दिवस मना रहा है. गुजराती केलैंडर के अनुसार नव वर्ष कार्तिक महीने की पहली तिथि को मनाया जाता है. दिवाली के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए ट्वीट किया “सभी देशवासियों को दीपावली की हार्दिक मंगलकामनाएं.”

Share Now

\