PM Modi Ahmedabad Visit: पीएम मोदी ने 10 वंदे भारत ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी, कहा- ये तो सिर्फ ट्रेलर है, देखें VIDEO

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अहमदाबाद से 10 नई वंदे भारत ट्रेनों और अन्य ट्रेन सेवाओं को हरी झंडी दिखाई. इस मौके पर उन्होंने कहा कि आज रेलवे के 85,000 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट का शिलान्यास और उद्घाटन किया गया है.

PM Modi | Credit- ANI

PM Modi Ahmedabad Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अहमदाबाद से 10 नई वंदे भारत ट्रेनों और अन्य ट्रेन सेवाओं को हरी झंडी दिखाई. इस मौके पर उन्होंने कहा कि विकसित भारत के लिए हो रहे नव निर्माण का लगातार विस्तार हो रहा है. आज रेलवे के 85,000 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट का शिलान्यास और उद्घाटन किया गया है.

2024 में अब तक 11 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास हो चुका है.

यह भी पढ़ें: Bharat Shakti Exercise: PM मोदी आज राजस्थान के दौरे पर, पोखरण में देखेंगे भारत शक्ति का अभ्यास

वीडियो देखें: 

प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं देश को यह गारंटी दे रहा हूं कि अगले 5 साल में आप भारतीय रेल का ऐसा काया कल्प होते देखेंगे कि आपने इसकी कल्पना भी नहीं की होगी. 10 साल का काम अभी तो ट्रेलर है, मुझे तो और आगे जाना है.

जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि दशकों से मांग थी की माल गाड़ियों के लिए अलग ट्रैक होने चाहिए, लेकिन कांग्रेस के राज में यह प्रोजेक्ट लटकता, भटकता और अटकता रहा. अब देश के युवा तय करेंगे कि उन्हें कैसा देश और रेलवे चाहिए.

Share Now

\