Sirmaur Accident: पीएम मोदी ने हिमाचल प्रदेश के सिरमौर में हुए हादसे पर जताया दुख, परिजनों को 2-2 लाख रुपए के मुआवजे का ऐलान
पीएम मोदी ने कहा हिमाचल प्रदेश के सिरमौर में हुए हादसे में लोगों की मौत से दुखी हूं. शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना और घायलों के लिए प्रार्थना करता हूं. प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से प्रत्येक मृतक के परिजन को 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे.
नई दिल्ली: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले (Sirmaur District) में सोमवार की शाम बारातियों से भरी वाहन खाई में गिरने से 10 लोगों की मौत हो गई है. वहीं दो लोग घायल हुए हैं. जिन्हें सिरमौर के पांवटा साहिब सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां पर उनका इलाज चल रहा है. हादसे के बाद मृतकों के परिवार में मातम फैला है. वहीं पीएम मोदी (PM Modi) ने इस हादसे पर दुख जताया है. प्रधानमंत्री ने शोक संदेश में कहा, हिमाचल प्रदेश के सिरमौर में हुए हादसे में लोगों की मौत से दुखी हूं. शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना और घायलों के लिए प्रार्थना करता हूं. प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (PMNRF) से प्रत्येक मृतक के परिजन को 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे.
घटना पर राज्य के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur) ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने जिला प्रशासन को निर्देश देते हुए कहा कि प्रभावित परिवारों को हरसंभव सहायता प्रदान करने के साथ ही घायलों को बेहतर उपचार की सुविधा प्रदान की जाये. ताकि हादसे में बचे हुए घायलों की जान बचाई जा सके. बताना चाहेंगे कि इस मार्ग पर पहले भी इस तरह के हादसे होने की वजह से कई लोगों की जान जा चुकी हैं. यह भी पढ़े: Chamba Bus Accident: हिमाचल प्रदेश के चंबा में बड़ा हादसा, खाई में बस गिरने से 9 लोगों की मौत
सिरमौर हादसे पर पीएम मोदी ने जताया दुख:
पुलिस के अनुसार बारात चाडौ गांव गई थी. सोमवार की शाम को जब यह बरात बारातियों को लेकर लौट रही थी तो बोलेरो बाग पशोग गांव पास 300 फुट गहरी खाई में फिसलकर गिर गई. हादसे के बाद बोलेरो में बचाने के चीख-पुकार गुजने लगी. जिसके बाद आस-पास के ग्रामीणों को इसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस को घटना की सूचना देने के बाद मौके वारदात पर पहुंचकर पुलिस की मदद से वाहन से शवों को बाहर निकालना शुरू किए.