पीएम मोदी ने आंधी-तूफान में जान गंवाने वालों के प्रति जताई संवेदना, जान गंवाने वालों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये देने की दी मंजूरी
तूफान (Photo Credits: PTI/File Photo)

नई दिल्ली:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने गुजरात के विभिन्न हिस्सों में बेमौसम बारिश और आंधी-तूफान (Storm) के कारण जान गंवाने वाले लोगों के प्रति बुधवार को संवेदना प्रकट की. आज मोदी की गुजरात में रैली है. उन्होंने ट्वीट किया, "गुजरात के विभिन्न हिस्सो में बेमौसम बारिश और तूफान के चलते लोगों की जान जाने से बेहद दुखी हूं. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ है. प्रशासन स्थिति पर करीबी नजर बनाए हुए है. प्रभावितों को हर संभव सहायता दी जा रही है."

गुजरात के विभिन्न हिस्सों में मंगलवार रात को आए आंधी-तूफान में कई लोगों को जान गंवानी पड़ी. मोदी की साबरकांठा, सुरेंद्रनगर और आणंद में रैली है. पीएम नरेंद्र मोदी ने गुजरात के विभिन्न हिस्सों में बेमौसम बारिश और तूफान के कारण जान गंवाने वालों के परिजनों के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2-2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि की मंजूरी दी.

यह भी पढ़ें: आंधी-तूफान और बिजली ने बिहार, झारखंड और यूपी बरपाया कहर, 39 लोगों की मौत कई घायल

 बता दें कि मध्य प्रदेश में पिछले दो दिनों में बारिश, तूफान और बिजली गिरने से 16 लोगों की मौत हो गई है, राज्य के विभिन्न हिस्सों में जनजीवन प्रभावित हुई.