Acharya Vidyasagar Maharaj Dies: नहीं रहे जैन मुनि आचार्य विद्यासागर महाराज, निधन पर पीएम मोदी ने जताया शोक
Acharya Vidyasagar Maharaj

Acharya Vidyasagar Maharaj Dies: विश्व प्रसिद्ध जैन मुनि आचार्य विद्यासागर जी महाराज का 77 साल की उम्र में शनिवार को निधन हो गया. आचार्य विद्यासागर महाराज पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रल रहे थे. उनके निधन पर पीएम मोदी ने दुख जताया है. आचार्य विद्यासागर के निधन पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi)  ने ट्वीट किया, शोक संदेश में लिखा, मेरे विचार और प्रार्थनाएँ आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी महाराज जी के अनगिनत भक्तों के साथ हैं. आने वाली पीढ़ियाँ उन्हें समाज में उनके अमूल्य योगदान के लिए याद रखेंगी, विशेषकर लोगों में आध्यात्मिक जागृति के उनके प्रयासों, गरीबी उन्मूलन, स्वास्थ्य देखभाल, शिक्षा और अन्य कार्यों के लिए। मुझे वर्षों तक उनका आशीर्वाद प्राप्त करने का गौरव प्राप्त हुआ.

वहीं आगे प्रधानमंत्री ने लिखा.  पिछले साल के अंत में डोंगरगढ़, छत्तीसगढ़ में चंद्रगिरि जैन मंदिर की अपनी यात्रा को कभी नहीं भूल सकता। उस समय मैंने आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी महाराज जी के साथ समय बिताया था और उनका आशीर्वाद भी प्राप्त किया था. यह भी पढ़े: RDO Ex-Chief Dr. VS Arunachalam Dies: नहीं रहे आरडीओ के पूर्व प्रमुख डॉ. वीएस अरुणाचलम, निधन पर पीएम मोदी ने जताया शोक

Tweet:

आचार्य विद्यासागर महाराज के निधन की खबर मिलने के बाद लोग उन्हें श्रद्धान्जली दे रहे है.वहीं उनके निधन के बाद रविवार दोपहर 1 बजे पंचतत्व में विलिन किया जाएगा. आचार्य पिछले कई दिनों से बीमार थे और लगभग 6 महीने से वे डोंगरगढ़ के चंद्रगिरी में ही रुके हुए थे. बीमारी के चलते ही उनका निधन हो गया.