श्रीनगर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) इस साल भी जवानों के साथ दिवाली (Diwali 2021) मनाएंगे. सैनिकों के साथ दिवाली मनाने के लिए गुरुवार सुबह पीएम मोदी जम्मू और कश्मीर (Kashmir) के नौशेरा सेक्टर पहुंचे. 2019 के बाद यह दूसरी बार होगा जब प्रधानमंत्री में राजौरी जिले में सैनिकों के साथ दिवाली मनाएंगे. Happy Diwali 2021: देशभर में दिवाली की धूम, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और पीएम मोदी ने देशवासियों को शुभकामनाएं दीं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को आज दिवाली की शुभकामनाएं दीं. प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘मेरी कामना है कि यह पर्व सभी के जीवन में खुशियां, समृद्धि और सौभाग्य लेकर आए.’’ दीपों का यह पर्व हिन्दुओं के प्रमुख त्योहारों में से एक है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सैनिकों के साथ दीपावली मनाने के लिए जम्मू के नौशेरा पहुंचे। #Diwali pic.twitter.com/loQyvjd7dw
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 4, 2021
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर तैनात जवानों के साथ दिवाली मनाएंगे. यह कार्यक्रम नौशेरा सेक्टर में होगा. सैनिकों के साथ 'रोशनी का त्योहार' मनाने का प्रधानमंत्री का फैसला ऐसे समय में आया है जब सेना पुंछ और राजौरी के जुड़वां जिलों में सबसे लंबे समय तक आतंकवाद विरोधी अभियानों में से एक को अंजाम दे रही है.
#WATCH PM Narendra Modi pays tribute to soldiers who lost their lives in the line of duty, at Nowshera in Jammu and Kashmir pic.twitter.com/L5RRppPG3s
— ANI (@ANI) November 4, 2021
दो जिलों में पिछले तीन हफ्तों के दौरान ग्यारह सैनिक मारे गए हैं, जहां हाल ही में हिंसा की एक नई घटना देखी गई है. भारतीय सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने बुधवार को पीएम मोदी के इलाके में आगमन की पूर्व संध्या पर हवाई दौरा किया.