पीएम मोदी ने भारत को आत्मनिर्भर बनाने में विज्ञान और प्रौद्योगिकी की भूमिका का किया आह्वान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Photo Credits: ANI)

नई दिल्ली, 2 मार्च : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि विज्ञान और प्रौद्योगिकी एक 'अलग-थलग क्षेत्र' नहीं है और वे मिलकर भारत को 'आत्मनिर्भर' बना सकते हैं. बजट के बाद श्रृंखला में सातवें वेबिनार को संबोधित करते हुए, प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि विज्ञान और प्रौद्योगिकी डिजिटल अर्थव्यवस्था और फिनटेक जैसे क्षेत्रों से जुड़ी हुई है. उन्होंने कहा कि बुनियादी ढांचे और सार्वजनिक सेवा में उन्नत प्रौद्योगिकी की बहुत बड़ी भूमिका है. प्रधानमंत्री ने कहा, "हमारे लिए प्रौद्योगिकी देश के लोगों को सशक्त बनाने का माध्यम है. हमारे लिए, प्रौद्योगिकी देश को आत्मनिर्भर बनाने का मुख्य आधार है. यही ²ष्टि इस साल के बजट में भी दिखाई देती है."

उन्होंने यह भी कहा कि केंद्रीय बजट 2021-22 में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, भू-स्थानिक प्रणाली, ड्रोन, अर्धचालक, अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी, जीनोमिक्स, फार्मास्यूटिकल्स और स्वच्छ प्रौद्योगिकियों के साथ-साथ 5जी जैसे क्षेत्रों पर जोर दिया गया है. उन्होंने कहा कि बजट में देश में 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी के लिए 'स्पष्ट रोडमैप' निर्धारित किया गया है. इसके अलावा, प्रधानमंत्री ने निजी क्षेत्र से एक मजबूत 5जी पारिस्थितिकी तंत्र से संबंधित डिजाइन-आधारित विनिर्माण के प्रस्ताव में अपने प्रयासों को बढ़ाने के लिए कहा. उन्होंने 'साइंस इज यूनिवर्सल एंड टेक्नोलॉजी इज लोकल' की उक्ति का जिक्र करते हुए कहा, "हम विज्ञान के सिद्धांतों से परिचित हैं, लेकिन हमें इस बात पर जोर देना होगा कि 'ईज ऑफ लिविंग' के लिए तकनीक का अधिकतम उपयोग कैसे किया जाए." यह भी पढ़ें : UP Elections 2022: यूपी चुनाव का केंद्र बना काशी, विपक्षी जोर के बीच कितना चलेगा PM मोदी का जादू? जानें क्या है बनारस की जनता के मुद्दे

उन्होंने घरों के निर्माण, रेलवे, वायुमार्ग, जलमार्ग और ऑप्टिकल फाइबर जैसे क्षेत्रों में प्रौद्योगिकियों का उपयोग करने के लिए विचारों का आह्वान किया. इसके अलावा, प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बजट में गेमिंग के लिए बढ़ते वैश्विक बाजार के अनुरूप एनिमेशन विजुअल इफेक्ट्स गेमिंग कॉमिक (एवीजीसी) पर भी ध्यान केंद्रित किया गया है. उन्होंने निजी क्षेत्र को भू-स्थानिक डेटा के उपयोग के लिए नियमों में बदलाव और सुधार के कारण सामने आए अनंत अवसरों का अधिकतम लाभ उठाने का भी आह्वान किया. प्रधानमंत्री ने कहा, "कोविड के समय दुनिया ने हमारी आत्मनिर्भरता से लेकर वैक्सीन उत्पादन तक हमारी विश्वसनीयतादेखी है. हमें इस सफलता को हर क्षेत्र में दोहराना होगा." उन्होंने देश के लिए एक मजबूत डेटा सुरक्षा ढांचे के महत्व पर भी जोर दिया और भारतीय स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र को सरकार से पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "बजट में युवाओं के स्किलिंग, री-स्किलिंग और अप-स्किलिंग के लिए एक पोर्टल भी प्रस्तावित किया गया है. इससे युवाओं को एपीआई आधारित भरोसेमंद स्किल क्रेडेंशियल, पेमेंट और डिस्कवरी लेयर्स के जरिए सही रोजगार और अवसर मिलेंगे."