नई दिल्ली, 22 मार्च : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को भूटान की दो दिवसीय यात्रा पर रवाना हुए. पीएम मोदी द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने और क्षेत्रीय मुद्दों पर बातचीत कर सकते हैं. पीएम मोदी भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक से भी मुलाकात करेंगे.
पीएम मोदी भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग टोबगे से भी बातचीत करेंगे. पीएम मोदी की यह राजकीय यात्रा भारत-भूटान के बीच नियमित उच्च-स्तरीय आदान-प्रदान की परंपरा और सरकार की नेबरहुड फर्स्ट पॉलिसी पर जोर देने के अनुरूप है.
#WATCH | Thimphu | People of Bhutan extend a warm welcome to PM Modi on his arrival in their country on a two-day State visit pic.twitter.com/O7WZc8xnYM
— ANI (@ANI) March 22, 2024
भूटान में आपका स्वागत है, मेरे बड़े भाई। @narendramodi Ji pic.twitter.com/Kjc87llncg
— Tshering Tobgay (@tsheringtobgay) March 22, 2024
पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, "मैं भारत-भूटान साझेदारी को और मजबूत करने के उद्देश्य से विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लूंगा. मैं भूटान के महामहिम राजा, महामहिम चतुर्थ ड्रुक ग्यालपो और प्रधानमंत्री शेरिंग टोबगे के साथ बातचीत के लिए उत्सुक हूं." पीएम मोदी 21 मार्च को भूटान की यात्रा पर जाने वाले थे लेकिन खराब मौसम के कारण यात्रा स्थगित कर दी गई थी.