PM Modi Affidavit: पीएम मोदी के पास है कितनी संपत्ति, कितना भरते हैं टैक्स? यहां जानें हर एक बात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने तीसरी बार वाराणसी संसदीय सीट से नामांकन दाखिल कर दिया है. पीएम मोदी ने मंगलवार (14 मई) को 4 प्रस्तावकों और सीएम योगी की मौजदूगी में पर्चा भरा.
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने तीसरी बार वाराणसी संसदीय सीट से नामांकन दाखिल कर दिया है. पीएम मोदी ने मंगलवार (14 मई) को 4 प्रस्तावकों और सीएम योगी की मौजदूगी में पर्चा भरा. उनके प्रस्तावकों में गणेश्वर शास्त्री, बैजनाथ पटेल, लालचंद कुशवाहा और संजय सोनकर शामिल रहे. पीएम मोदी की ओर से दाखिल किए गए एफिडेविट के मुताबिक, उनकी चल संपत्ति में 2014 और 2019 के बीच 52 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. पत्नी के नाम में उन्होंने जशोदाबेन का नाम लिखा हुआ है. Read Also: सोशल मीडिया पर वायरल हुआ PM मोदी का डांस करते डीपफेक Video, प्रधानमंत्री ने खुद किया शेयर, लोगों ने कहा- कूलेस्ट पीएम एवर.
एफिडेविट में बताया गया है कि 73 साल के पीएम मोदी अहमदाबाद के रहने वाले हैं. पीएम मोदी ने दाखिल एफिडेविट में दावा किया कि उनकी कुल संपत्ति 3,02,06,889 रुपये है, जिसमें 2,85,60,338 रुपये का फिक्स डिपॉजिट है. उनके पास ज्वेलरी के तौर पर सोने की चार अंगूठियां भी हैं. इनकी क़ीमत 2,67,750 रुपये है.
पीएम मोदी की ज्यादातर चल संपत्ति भारतीय स्टेट बैंक में 1.27 करोड़ रुपये की फिक्स्ड डिपॉजिट के रूप में है. पीएम मोदी ने नेशनल सेविंग स्कीम में ₹9,12,398 इनवेस्ट किया हुआ है.
इतना टैक्स भरते हैं प्रधानमंत्री
एफिडेविट में पीएम मोदी ने ये भी जानकारी दी कि वो हर साल कितना इनकम टैक्स भरते हैं. एफिडेविट के मुताबिक, पीएम मोदी ने फाइनेंशियल ईयर 2023-24 में 3 लाख 33 हजार 179 रुपये का इनकम टैक्स भरा है. एफिडेविट के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इनकम का प्राइमरी सोर्स उनकी गवर्नमेंट सैलरी और उनकी सेविंग्स पर मिला इंटरेस्ट है.
पीएम के पास नहीं है कोई घर और गाड़ी
पीएम मोदी के दाखिल एफिडेविट के मुताबिक उनके पास न तो कोई घर है और नहीं कोई कार.
पीएम के पास कितना कैश?
प्रधानमंत्री मोदी के पास कुल 52 हजार 920 रुपये की नकदी है. गुजरात के गांधीनगर के बैंक अकाउंट में पीएम के पास 73,304 रुपये और वाराणसी के बैंक अकाउंट में कुल 7000 रुपये जमा हैं.
प्रधानमंत्री की शैक्षणिक योग्यता
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1967 में गुजरात बोर्ड से एसएससी किया था. 1978 में उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से बैचलर ऑफ आर्ट्स की डिग्री ली थी. तो वहीं 1983 में गुजरात युनिवर्सिटी से पीएम मोदी ने मास्टर ऑफ आर्ट्स की डिग्री हासिल की थी.