PM Internship Scheme 2025: कॉर्पोरेट कार्य मंत्रालय (Ministry of Corporate Affairs) देश के युवाओं के लिए एक बेहतरीन अवसर लेकर आ रहा है. पीएम इंटर्नशिप योजना (PM Internship Scheme) का दूसरा चरण जल्द ही शुरू होने वाला है, जिसमें लाखों युवाओं को इंटर्नशिप करने का मौका मिलेगा. इस योजना के तहत अगले 5 वर्षों में देश की टॉप 500 कंपनियों में 1 करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप देने का लक्ष्य रखा गया है. इसका मकसद युवाओं को काम का व्यावहारिक अनुभव देना, उन्हें रोजगार योग्य बनाना और उनके करियर की मजबूत नींव तैयार करना है. यह योजना उन युवाओं के लिए खास है, जो पढ़ाई पूरी करने के बाद जॉब ढूंढ रहे हैं.
दूसरे चरण की शुरुआत कब होगी?
हालांकि सरकार की ओर से अभी तक पीएम इंटर्नशिप योजना (PM Internship Scheme) के दूसरे चरण की आधिकारिक तारीख घोषित नहीं की गई है, लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार यह योजना अगस्त महीने से शुरू हो सकती है. माना जा रहा है, कि सरकार इस बार बड़े स्तर पर युवाओं को इंटर्नशिप का मौका देने की तैयारी में है, ताकि उन्हें पढ़ाई के साथ-साथ इंडस्ट्री का व्यावहारिक अनुभव भी मिल सके. इस योजना से युवाओं को न केवल रोजगार के नए अवसर मिलेंगे, बल्कि देश की कंपनियों को भी प्रशिक्षित और कुशल प्रतिभा प्राप्त होगी.
आवेदन कैसे करें?
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट pminternship.mca.gov.in/login पर जाएं.
- वेबसाइट पर ‘Register’ विकल्प पर क्लिक करें.
- फिर अपना नाम, ईमेल आईडी (Email ID, मोबाइल नंबर और शैक्षणिक जानकारी भरकर अकाउंट बनाएं.
- लॉगिन के बाद डैशबोर्ड पर जाकर अपनी योग्यता और रुचि के अनुसार इंटर्नशिप की लिस्ट देखें.
- आप अधिकतम 5 अलग-अलग कंपनियों में एक साथ इंटर्नशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं.
- पसंदीदा इंटर्नशिप को चुनें और ‘Apply’ बटन पर क्लिक करें.
- अब आप अपनी एप्लिकेशन का स्टेटस वेबसाइट पर लॉगिन करके कभी भी देख सकते हैं.
आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज़
पीएम इंटर्नशिप योजना में आवेदन के लिए आधार कार्ड और शैक्षणिक प्रमाण पत्र (जैसे 10वीं, 12वीं या डिग्री सर्टिफिकेट) जरूरी होते हैं. यह दस्तावेज पहचान और योग्यता को साबित करते हैं. आवेदन करते समय इनकी स्कैन्ड कॉपी (Scanned Copy) वेबसाइट पर अपलोड करनी होती है.
कौन कर सकता है आवेदन?
पीएम इंटर्नशिप योजना के लिए वही भारतीय युवा पात्र हैं, जिनकी उम्र 21 से 24 साल के बीच है. उम्मीदवार ने 10वीं या 12वीं पास की हो या फिर बीए (BA), बीएससी (B.Sc), बी.कॉम (B.Com), बीबीए (BBA), बीसीए (BCA), बी.फार्मा (B.Pharma) जैसे किसी भी कोर्स में डिप्लोमा या डिग्री ली हो. साथ ही, आवेदन के समय वह किसी फुलटाइम नौकरी या पढ़ाई में रजिस्टर्ड नहीं होना चाहिए.
कौन आवेदन नहीं कर सकता?
पीएम इंटर्नशिप योजना में आवेदन करने के लिए कुछ शर्तें रखी गई हैं, जिनके अनुसार कुछ युवा इस योजना के लिए पात्र नहीं होंगे. ऐसे उम्मीदवार जिनकी उम्र 21 साल से कम या 24 साल से अधिक है, उन्हें आवेदन की अनुमति नहीं है. इसके अलावा, जो छात्र किसी फुलटाइम कोर्स या नौकरी में फिलहाल जुड़े हुए हैं, वह भी इस योजना में भाग नहीं ले सकते है. एमबीए (MBA), सीए (CA), सीएस (CS), पीएचडी (PhD), आईआईटी (IIT), आईआईएम (IIM), एनएलयू (NLU) जैसे संस्थानों की डिग्री रखने वाले युवाओं को योजना से बाहर रखा गया है.
अगर किसी उम्मीदवार की परिवार की सालाना आय 8 लाख रुपये से अधिक है, या माता-पिता सरकारी नौकरी में हैं, तो वह भी इस योजना के लिए पात्र नहीं होंगे. साथ ही, जिन्होंने पहले किसी सरकारी स्किल डेवलपमेंट (Skill Development), अप्रेंटिसशिप (Apprenticeship) या इंटर्नशिप योजना का लाभ लिया है, वह भी इसमें भाग नहीं ले सकते है.
किन कंपनियों में मिलेगी इंटर्नशिप?
पीएम इंटर्नशिप योजना के तहत युवाओं को देश की कई टॉप कंपनियों में काम करने का सुनहरा मौका मिलेगा. इस योजना में रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries), टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), द टाइम्स ग्रुप (The Times Group), हिंदुस्तान यूनिलीवर (Hindustan Unilever), आईटीसी लिमिटेड (ITC Limited) जैसी बड़ी कंपनियां भाग लेंगी. इनके अलावा भी कई अन्य प्रतिष्ठित कॉर्पोरेट कंपनियां इस योजना में शामिल होंगी, जहां युवा व्यावहारिक अनुभव प्राप्त कर सकेंगे.
कितना होगा वेतन?
इस योजना के तहत इंटर्नशिप करने वाले युवाओं को हर महीने 5,000 रुपये का स्टाइपेंड (Stipend) मिलेगा. इसमें से 500 रुपये की राशि संबंधित कंपनी देगी, जबकि बाकी 4,500 रुपये सीधे सरकार द्वारा डीबीटी (Direct Benefit Transfer) के जरिए उम्मीदवार के बैंक खाते में ट्रांसफर की जाएगी. इंटर्नशिप की कुल अवधि 12 महीने यानी 1 साल रखी गई है, जिससे युवाओं को पर्याप्त अनुभव मिल सके.
काम का मूल्यांकन और रिपोर्ट
इंटर्नशिप के दौरान युवाओं के काम का नियमित रूप से मूल्यांकन किया जाएगा. हर 3 महीने में एक प्रगति रिपोर्ट पोर्टल पर अपलोड की जाएगी, जिससे उनकी परफॉर्मेंस पर नजर रखी जा सके. जो इंटर्न बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे, उन्हें विशेष सरकारी पहचान और पुरस्कार भी दिए जा सकते हैं.
क्या दोबारा आवेदन किया जा सकता है?
अगर कोई युवा इंटर्नशिप पूरी कर लेता है, तो वह एक साल बाद दोबारा आवेदन कर सकता है. लेकिन अगर किसी ने इंटर्नशिप को बीच में छोड़ दिया, तो फिर वह अगले एक साल तक दोबारा अप्लाई नहीं कर सकता है.
पीएम इंटर्नशिप योजना उन युवाओं के लिए एक शानदार मौका है, जो पढ़ाई या नौकरी से फिलहाल बाहर हैं. इस योजना से उन्हें न केवल कौशल सीखने का मौका मिलेगा, बल्कि बड़ी कंपनियों में काम करने का अनुभव भी मिलेगा, जो उनके करियर की मजबूत शुरुआत बन सकता है.













QuickLY