UP Shocker: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में एक युवक पहले युवती को अपने प्रेम जाल में फसा कर उसके साथ दुष्कर्म किया. महिला जब प्रेग्नेट हो गई तो वह उसे दवा खिलाना चाहा. लेकिन जब युवती ने दवा नहीं खाया तो उसने उसे तेजाब पिला दिया. जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गई. जख्मी अवस्था में उसे लखनऊ केजीएमसी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. जहां पर इलाज के दौरान पीड़िता की मौत हो गई. मामला पीलीभीत के पूरनपुर कोतवाली इलाके के मोहल्ले का है. पुलिस आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.
Tweet:
पीलीभीत- दुष्कर्म के बाद युवती को तेजाब पिलाने का मामला
➡डेढ़ महीने बाद केजीएमसी अस्पताल में युवती की मौत
➡प्रेमजाल में फंसाकर युवती से दुष्कर्म कर किया गर्भवती
➡दवाई न खाने पर युवती को युवक ने पिलाया था तेजाब
➡लखनऊ केजीएमसी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत
➡पूरनपुर कोतवाली… pic.twitter.com/Zu500SKF0e
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) April 7, 2024











QuickLY