Amarnath Yatra Bus Accident: जम्मू-कश्मीर के रामबन में ब्रेक फेल होने पर चलती बस से कूदे तीर्थयात्री, 10 लोग घायल, सामने आया हादसे का VIDEO
जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले से एक भयावह वीडियो सामने आया है. यहां नेशनल हाईवे- 44 पर अमरनाथ यात्रा से लौट रही एक बस का ब्रेक फेल हो गया. इससे बस में सवार यात्री डरकर नीचे कूदने लगे. इस दौरान वहां मौजूद सेना के जवानों की नजर बस पड़ी तो उन्होंने तुरंत उसका पीछा किया और बस के नीचे पत्थर डालकर उसे खाई में गिरने से बचा लिया.
Amarnath Yatra Bus Accident: जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले से एक भयावह वीडियो सामने आया है. यहां नेशनल हाईवे- 44 पर अमरनाथ यात्रा से लौट रही एक बस का ब्रेक फेल हो गया. इससे बस में सवार यात्री डरकर नीचे कूदने लगे. इस दौरान वहां मौजूद सेना के जवानों की नजर बस पड़ी तो उन्होंने तुरंत उसका पीछा किया और बस के नीचे पत्थर डालकर उसे खाई में गिरने से बचा लिया. इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है.
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, बस में कुल 40 तीर्थयात्री सवार थे, जो पंजाब के होशियारपुर लौट रहे थे. इस घटना में कुल 10 लोग घायल हुए हैं. इनमें 6 पुरुष, 3 महिलाएं और 1 बच्चा शामिल है. हालांकि, इस घटना में किसी की मौत की सूचना नहीं है.
ये भी पढ़ें: PM Modi’s Mann Ki Baat: ‘मन की बात’ में पीएम मोदी द्वारा नाम लिए जाने पर जम्मू-कश्मीर के अब्दुल रशीद ने जताई खुशी
रामबन में ब्रेक फेल होने पर चलती बस से कूदे तीर्थयात्री
बस तीर्थयात्रियों को बाबा अमरनाथ के दर्शन करवाकर लौट रही थी. इसी दौरान बनिहाल के पास नचलाना पहुंचने पर बस का ब्रेक फेल हो गया. इसके बाद डरकर कुछ तीर्थयात्री बस से कूदने लगे. गनीमत रही कि सेना के जवानों और पुलिस कर्मियों ने तीर्थयात्रियों को चलती बस से कूदते देख लिया. इसके बाद उन्होंने बस का पीछा किया और टायरों के नीचे पत्थर रखकर उसे खाई में गिरने से बचा लिया. इसके बाद राहत-बचाव दल घटनास्थल पर पहुंचा और लोगों को चिकित्सा सहायता प्रदान की गई.