देशभर में स्वतंत्रता दिवस का जश्न उत्साह और उमंग के साथ मनाया जा रहा है. कश्मीर से लेकर देश के हर के कोने-कोने में आजादी का जश्न मनाया जा रहा है. भारत-बांग्लादेश सीमा पर भी स्वतंत्रता दिवस धूम-धाम से मनाया गया. इस मौके पर फुलबाड़ी में सीमा सुरक्षाबल (बीएसएफ) ने गुरुवार को बॉर्डर गार्ड्स बांग्लादेश (BJB) के बीच मिठाइयां बांटी गई. सीमा पर दोनों देशों के जवानों ने एक साथ मिलकर यह जश्न मनाया. बता दें कि सीमाओं पर त्योहारों के दौरान मिठाइयां बांटने की परंपरा रही है. ईद, दिवाली और होली के मौके पर ये जवान जवान एक-दूसरे से गले मिलते हैं. आपस में मिठाइयां बांटते हैं.
भारत-पाकिस्तान के बीच आपसी तनाव को लेकर इस बार मिठाइयां नहीं बांटी गई. ईद-उल-अजहा (बकरीद) पर अटारी वाघा बॉर्डर स्थित भारत-पाकिस्तान सीमा पर भारत ने पाकिस्तान को मिठाई ऑफर की थी, जिसे पाकिस्तान ने लेने से मना कर दिया था. इसके बाद पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दोनों देशों के बीच मिठाईयों का आदान-प्रदान नहीं किया गया. अटारी-वाघा बॉर्डर पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और पाकिस्तानी रेंजरों ने एक-दूसरे को मिठाई नहीं दी.
यह भी पढ़ें- पीएम मोदी ने लाल किले से देश के सामने रखा अपना विजन, पढ़ें उनके भाषण की 10 बड़ी बातें
BSF ने सीमा पर बांग्लादेश के जवानों के साथ मनाया आजादी का जश्न-
Phulbari (West Bengal): Sweets exchanged at India-Bangladesh border between Border Security Force(BSF) and Border Guards Bangladesh(BGB) #IndependenceDayIndia pic.twitter.com/GTj89AvJcd
— ANI (@ANI) August 15, 2019
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister) ने गुरुवार को 73वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया. इससे पहले उन्होंने राजघाट पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) को श्रद्धांजलि अर्पित की और सीधे लाल किले के लाहौरी गेट पहुंचे, जहां उनका स्वागत रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh), रक्षा राज्य मंत्री श्रीपद नाइक और रक्षा सचिव संजय मित्रा ने किया. बाद में, उन्हें सेना, नौसेना, वायु सेना और दिल्ली पुलिस की एक टुकड़ी ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया. उन्होंने फिर ध्वजारोहण किया.