नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 73वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले की प्राचीर से तिरंगा फहराया है. उन्होंने लगातार छठीं बार बतौर प्रधानमंत्री ध्वजारोहण किया है. इस दौरान पीएम मोदी ने देशवासियों को आजादी दिवस और रक्षाबंधन की बधाई दी. उन्होंने अपने संबोधन में मोदी सरकार के अब तक के कामकाज और विजन का उल्लेख किया. इसके साथ ही पीएम मोदी ने अपने स्वतंत्रता दिवस के भाषण में बाढ़ पीड़ितों के प्रति संवेदना व्यक्त की और धारा 370 पर राजनीति करने के लिए विपक्ष को जमकर कोसा है. आइए आपको बताते हैं प्रधानमंत्री मोदी के भाषण की 10 बड़ी बातें-
- नई सरकार को 10 हफ्ते भी नहीं हुए हैं, लेकिन इस छोटे से कार्यकाल में सभी क्षेत्रों में हर प्रयास को बल दिए गए हैं, हम पूरे समर्पण के साथ सेवारत हैं. हमें लोगों की समस्याओं के समाधान के बारे में सोचना है, बाधाएं हैं लेकिन हमें उनसे पार पाने के लिये काम करना है. उन्होंने आधुनिक बुनियादी ढांचे के लिए 100 लाख करोड़ रुपये की घोषणा की.
- पीएम मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कहा कि जल जीवन मिशन हर घर को पीने का पानी प्रदान करेगा. जल जीवन मिशन इस बात को सुनिश्चित करेगा कि हर घर को पीने का पानी मिले. इसलिए इसीलिए नया मंत्रालय ‘जल शक्ति’ बनाया गया है. जल जीवन मिशन के लिए सरकार ने 3.5 लाख करोड़ रुपये अलग से रखे हैं.
- देश को जनसंख्या नियंत्रण पर ध्यान देने की आवश्यकता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता से अपील की कि वह इस बाबत जागरूकता फैलाने का काम करें. उन्होंने कहा, "बढ़ती जनसंख्या देश के लिए चिंता का विषय है, जागरूकता के माध्य से ही, हम इसे नियंत्रित कर सकते हैं."
- जम्मू कश्मीर में पुरानी व्यवस्था से भ्रष्टाचार, भाई-भतीजावाद को बढ़ावा मिल रहा था. महिलाओं, बच्चों, दलित समुदाय के साथ अन्याय हो रहा था. इसलिए 10 सप्ताह से भी कम समय में अनुच्छेद 370, 35 ए को रद्द कर केंद्र सरकार ने प्रथम गृह मंत्री सरदार पटेल के सपने को पूरा किया है. उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 ने जम्मू-कश्मीर में विकास को रोक रखा था.
- भ्रष्टाचार और कालाधन समाप्त करने के लिये उठाये गये हर कदम स्वागत योग्य हैं, इन समस्याओं के कारण देश को पिछले 70 साल में काफी नुकसान हुआ, हम हमेशा ईमानदारी को पुरस्कृत करेंगे.
- भारत धीरे-धीरे प्रगति नहीं चाहता. एक लंबी छलांग की जरूरत है, हमें बेहतर, वैश्विक गतिविधियों को ध्यान में रखना है और बेहतर प्रणाली बनानी है.
- उन्होंने कहा मुझे पता है कि लोग छुट्टियां मनाने विदेश जाते हैं लेकिन क्या हम आजादी की 75वीं वर्षगांठ 2022 से पहले देश के कम-से-कम 15 पर्यटन स्थलों को देखने जा सकते हैं.
- तीनों सेनाओं के बीच बेहतर तालमेल और उन्हें प्रभावी नेतृत्व मुहैया कराने के लिये ‘चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ’ (सीडीएस) बनाया जाएगा, इससे सेना और अधिक प्रभावी होगी.
- उज्ज्वल भविष्य के लिये स्थानीय उत्पादों का उपयोग करें. हमारी प्राथमिकता ‘मेड इन इंडिया’ उत्पाद होना चाहिए, ग्रामीण अर्थव्यवस्था और एमएसएमई (सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम) क्षेत्र में सुधार के लिये स्थानीय उत्पादों के उपयोग के बारे में क्या हम सोच सकते हैं, यह देखें
- प्रधानमंत्री ने इस बार भी का डिजिटल भुगतान पर जोर दिया है. उन्होंने कहा, डिजिटल पेमेंट को ‘हां’, नकद को ‘ना’ कहें.
गौरतलब हो कि सफेद कुर्ता और चूड़ीदार पायजामा तथा तीन रंगों वाला साफा पहने पीएम मोदी जब समारोह स्थल पर पहुंचे तो रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उनका स्वागत किया. इसके बाद प्रधानमंत्री ने सलामी गारद का निरीक्षण किया. इससे पहले लाल किले में ध्वजारोहण करने से पहले पीएम मोदी राजघाट गए और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की.