Photo journalist Danish Siddiqui: फोटो जर्नलिस्ट दानिश सिद्दीकी का शव अफगानिस्तान से दिल्ली पहुंचा, जामिया के कब्रिस्तान में किया जाएगा सुपुर्द-ए-खाक
फोटो जर्नलिस्ट दानिश सिद्दीकी (फोटो: ट्विटर)

Photo journalist Danish Siddiqui: भारतीय फोटो जर्नलिस्ट दानिश सिद्दकी का शव अफगानिस्तान से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली पहुंच चुका है. दानिश सिद्दीकी को जामिया मिल्लिया इस्लामिया के कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा. दानिश का पार्थिव शरीर शाम करीब 6 बजे दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचा. इससे पहले तालिबान ने दानिश के शव को अंतरराष्ट्रीय रेड क्रॉस समिति को सौंपा था, जिसके बाद शव को भारत लाया गया है.

इस मामले में जामिया मिल्लिया इस्लामिया ने अपने एक बयान में कहा है कि, ‘‘जामिया मिल्लिया इस्लामिया की कुलपति ने फोटो पत्रकार दानिश सिद्दीकी के परिवार की उनके शव को विश्वविद्यालय के कब्रिस्तान में दफनाने के अनुरोध को स्वीकार कर लिया है. यह कब्रिस्तान विशेष तौर पर विश्वविद्यालय के कर्मचारियों, उनके जीवनसाथी और नाबालिग बच्चों के लिए बनाया गया है.’’

बता दें कि दानिश सिद्दीकी जामिया विश्वविद्यालय 2005-2007 बैच के स्टूडेंट थे। उन्होंने यहां से मास कम्यूनिकेशन में मास्टर्स की डिग्री हासिक की थी. दानिश के पिता अख्तर सिद्दीकी जामिया विश्वविद्यालय में शिक्षा संकाय के डीन रहे हैं. जामिया शिक्षक संघ ने दानिश सिद्दीकी के निधन पर शोक व्यक्त किया है.

यह भी पढ़ें: भारतीय फोटो पत्रकार Danish Siddiqui अफगानिस्तान में भीषण लड़ाई की कवरेज के दौरान मारे गए 

बता दें कि बीते शुक्रवार को पाकिस्तान की सीमा से सटे अफगानिस्तान के कस्बे स्पीन बोल्दक में दानिश की हत्या कर दी गई थी. हत्या के समय वह अफगान विशेष बल के साथ जुड़े थे. उनकी मौत अफगान सैनिकों और तालिबान आतंकवादियों के बीच भीषण लड़ाई की कवरेज करने के दौरान हुई थी. हालांकि तालिबान ने दानिश की हत्या से इनकार किया है.

बता दें कि फोटो जर्नलिस्ट दानिश सिद्दीकी को वर्ष 2018 में समाचार एजेंसी रॉयटर के लिए काम करने के दौरान पुलित्जर पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. वहीं दानिश सिद्दीकी की हत्या की निंदा करते हुए यूएनएससी में विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने कहा, “हम भारतीय फोटो पत्रकार दानिश सिद्दीकी की हत्या की निंदा करते हैं, जब वह अफगानिस्तान के कंधार में रिपोर्टिंग असाइनमेंट पर थे. मैं उनके शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं.”