COVID-19 Vaccine Update: एम्स के कम्युनिटी मेडिसिन डिपार्टमेंट के प्रमुख  डॉ. संजय राय बोले, वैक्सीन का ट्रायल दूसरे चरण में, अगले साल के मध्य में मिल सकती है कोविड-19 की दवा
एम्स के कम्युनिटी मेडिसिन डिपार्टमेंट के प्रमुख डॉ. संजय राय (Photo Credits ANI)

नई दिल्ली: कोरोना महामारी (Corona pandemic) की वजह से पूरी दुनिया परेशान है. हर देश के बड़े से बड़े डॉक्टर और वैज्ञानिक दवा की खोज में रात दिन वैक्सीन की ट्रायल में जुटे हुए है. लेकिन अब तक किसी भी देश को सफलता नहीं मिल सकी हैं. इस बीच कोरोना वैक्सीन को लेकर ही एम्स के कम्युनिटी मेडिसिन डिपार्टमेंट के प्रमुख संजय राय (Dr Sanjay Rai) का एक बयान आया है. उन्होंने दिल्ली के एस्म में कोरोना वैक्सीन के फेज 2 के ट्रायल शुरू होने के बारे में जानकारी दी हैं.

मीडिया के बातचीत में डॉ. संजय राय ने कहा भारत में कोरोना वैक्सीन के दूसरे फेज का ट्रायल चल रहा है. 600 से ज्यादा वॉलेंटियर्स के ऊपर ट्रायल चल रहा है. अगर सबकुछ योजनाबद्ध चला तो भी दुनिया में कोई भी वैक्सीन अगले साल के मध्य तक ही आ पाएगी. वहीं इसके पहले कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए भारत के पहले स्वदेश निर्मित टीके ‘कोवेक्सिन’ के मनुष्य पर क्लीनिकल ट्रायल का पहला चरण पूरा हो चुका हैं. यह भी पढ़े: COVID-19 Vaccine Update: ICMR के महानिदेशक बलराम भार्गव बोले- सीरम इंस्टीट्यूट जल्द ही देश में शुरु करेगी कोरोना वैक्सीन के तीसरे चरण का ट्रायल

बता दें कि जहां दिल्ली के एम्स में दूसरा कोरोना वैक्सीन का ट्रायल शुरू होने जा रहा है. वहीं लोगों के लिए राहत भारी खबर हैं कि सीरम इंस्टीट्यूट में कोरोना वायरस का तीसरे चरण का ट्रायल चल रहा है. ICMR के महानिदेशक बलराम भार्गव ने तीन दिन पहले मीडिया को जानकारी देते हुए कहा की सीरम इंस्टीट्यूट कोविड-19 वैक्सीन का दूसरा ट्रायल पूरा कर लिया है. तीसरा ट्रायल चल ही शुरू होने वाला हैं.