नई दिल्ली: कोरोना महामारी (Corona pandemic) की वजह से पूरी दुनिया परेशान है. हर देश के बड़े से बड़े डॉक्टर और वैज्ञानिक दवा की खोज में रात दिन वैक्सीन की ट्रायल में जुटे हुए है. लेकिन अब तक किसी भी देश को सफलता नहीं मिल सकी हैं. इस बीच कोरोना वैक्सीन को लेकर ही एम्स के कम्युनिटी मेडिसिन डिपार्टमेंट के प्रमुख संजय राय (Dr Sanjay Rai) का एक बयान आया है. उन्होंने दिल्ली के एस्म में कोरोना वैक्सीन के फेज 2 के ट्रायल शुरू होने के बारे में जानकारी दी हैं.
मीडिया के बातचीत में डॉ. संजय राय ने कहा भारत में कोरोना वैक्सीन के दूसरे फेज का ट्रायल चल रहा है. 600 से ज्यादा वॉलेंटियर्स के ऊपर ट्रायल चल रहा है. अगर सबकुछ योजनाबद्ध चला तो भी दुनिया में कोई भी वैक्सीन अगले साल के मध्य तक ही आ पाएगी. वहीं इसके पहले कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए भारत के पहले स्वदेश निर्मित टीके ‘कोवेक्सिन’ के मनुष्य पर क्लीनिकल ट्रायल का पहला चरण पूरा हो चुका हैं. यह भी पढ़े: COVID-19 Vaccine Update: ICMR के महानिदेशक बलराम भार्गव बोले- सीरम इंस्टीट्यूट जल्द ही देश में शुरु करेगी कोरोना वैक्सीन के तीसरे चरण का ट्रायल
Phase 2 clinical trial for #COVID19 vaccine is underway in India with a good sample size of more than 600 motivated volunteers. Any vaccine will come by mid-next year, anywhere in the world, if everything goes as planned: Dr Sanjay Rai, Head-Community Medicine Department, AIIMS pic.twitter.com/ZK6W2qkH4i
— ANI (@ANI) September 18, 2020
बता दें कि जहां दिल्ली के एम्स में दूसरा कोरोना वैक्सीन का ट्रायल शुरू होने जा रहा है. वहीं लोगों के लिए राहत भारी खबर हैं कि सीरम इंस्टीट्यूट में कोरोना वायरस का तीसरे चरण का ट्रायल चल रहा है. ICMR के महानिदेशक बलराम भार्गव ने तीन दिन पहले मीडिया को जानकारी देते हुए कहा की सीरम इंस्टीट्यूट कोविड-19 वैक्सीन का दूसरा ट्रायल पूरा कर लिया है. तीसरा ट्रायल चल ही शुरू होने वाला हैं.