तेल चोरी का विरोध करने पर पेट्रोल पंप प्रबंधक की गोली मारकर हत्या

रामपुर-दिल्ली हाईवे पर ट्रकों से डीजल चोरी कर रहे बदमाशों को रोकने पर गुरुवार को एक पेट्रोल पंप प्रबंधक की गोली मारकर हत्या कर दी गई.

प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Wikimedia Commons)

बरेली, 28 जुलाई : रामपुर-दिल्ली हाईवे पर ट्रकों से डीजल चोरी कर रहे बदमाशों को रोकने पर गुरुवार को एक पेट्रोल पंप प्रबंधक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. रिपोर्ट्स के मुताबिक, मैनेजर सुशील कुमार अपने पेट्रोल पंप पर थे, जब उन्होंने देखा कि कुछ लोग ट्रकों से डीजल निकाल रहे हैं.

इसका विरोध करने पर बदमाशों ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी और कार लेकर फरार हो गए. एसपी (ग्रामीण) राज कुमार ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आरोपियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है. यह भी पढ़ें : भाजपा सांसदों ने सोनिया गांधी के साथ आपत्तिजनक और अपमानजनक व्यवहार किया : कांग्रेस

उन्होंने कहा कि एक टीम का गठन किया गया है और आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं. इस बीच, सूत्रों ने कहा कि राजमार्ग पर डीजल चोरी की घटनाएं, (जहां ट्रक चालक आमतौर पर अपने वाहन खड़े करते हैं) देखने को मिलती है.

Share Now

\