पेट्रोल और डीजल के दाम में हुई कटौती, जानिए क्या है आज का रेट?

पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार गिरावट जारी है. जी हां पेट्रोल की कीमत में लगातार 13वें दिन कटौती हुई है, जबकि डीजल के भाव में लगातार छठे दिन गिरावट दर्ज हुई है.

पेट्रोल-डीजल (Photo Credits: File Photo)

नई दिल्ली: पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार गिरावट जारी है. जी हां पेट्रोल की कीमत में लगातार 13वें दिन कटौती हुई है, जबकि डीजल के भाव में लगातार छठे दिन गिरावट दर्ज हुई है. मंगलवार को राजधानी में पेट्रोल की कीमत में 0.20 रुपए और डीजल 0.07 रुपए की कटौती की गई. दिल्ली में कटौती के बाद पेट्रोल की कीमत 79.55 रुपया वहीं डीजल 73.78 रुपए प्रति लीटर हुआ है. वहीं देश की आर्थिक राजधानी मुंबई की बात करें तो पेट्रोल के दाम में 0.20 रुपए और डीजल में 0.08 रुपए की कटौती दर्ज की गई है. मुंबई में कटौती के बाद पेट्रोल 85.04 रुपए और डीजल 77.32 प्रति लीटर मिल रहा है.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल का भाव सोमवार को शुरुआती कारोबार के दौरान पिछले सत्र के मुकाबले तकरीबन सपाट था. ब्रेंट क्रूड को जनवरी सौदा आईसीई पर 0.04% की नरमी के साथ 77.63 डॉलर प्रति बैरल पर बना हुआ था, जबकि डल्यूटीआई के दिसंबर अनुबंध में 0.07% की बढ़त के साथ 67.64 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था.

कच्चे तेल के दामों में तीन सप्ताह से अधिक समय से नरमी का रुख बना हुआ है. कच्चे तेल में नरमी के कारण ही पेट्रोल और डीजल के दाम में कमी आई क्योंकि भारत अपनी तेल की जरूरतों का करीब 80 फीसदी आयात करता है.

Share Now

\