केरल सरकार ने जनता को दी राहत, पेट्रोल-डीजल के दामों में की एक रुपए की कटौती
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo: Getty)

तिरुवनंतपुरम: एक ओर जहां पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों से लोग परेशान है तो वहीं केरल सरकार ने लोगों को बड़ी राहत दी है. केरल सरकार ने 1 जून से पेट्रोल और डीजल के दामों में एक रुपए की कटौती करने का फैसला लिया है. केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन के इस फैसले से बीजेपी शासित राज्यों और केंद्र सरकार पर भी टैक्स कम करने का दबाव बढ़ गया है. केरल सरकार ने स्टेट टैक्स को घटाने का फैसला किया है. बहरहाल, सरकार के इस फैसले से लगातार बढ़ रहीं पेट्रोल कीमतों से परेशान जनता को कुछ राहत मिलेगी.

बता दें कि बुधवार को केरल सरकार की कैबिनेट मीटिंग के बाद मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने बताया की, "राज्य सरकार ने पेट्रो पदार्थो पर अपने कर के हिस्से से एक रुपये कम करने का फैसला किया है, परिणामस्वरूप, सरकार को 509 करोड़ रुपये के वार्षिक राजस्व का नुकसान होगा." उन्होंने कहा, "हम केंद्र सरकार को संदेश देना चाहते हैं कि पिछली कई तिमाहियों से अनुरोधों के बावजूद वे ऐसा कुछ नहीं कर रहे हैं, जिससे जनता को राहत मिले."

केरल में पेट्रोल की कीमत पर 30 प्रतिशत से ज्यादा वैट और डीजल की कीमत पर लगभग 25 प्रतिशत वैट लगता है. वैट के आलावा राज्य में पेट्रो-डीजल पर 1 परसेंट सेस भी लगता है. बता दें कि कर्नाटक चुनाव के बाद लगातार पेट्रोल के दाम बढे थे. बढती कीमतों से आम जनता काफी परेशान हो गई थी. वैसे केरल में हुई कटौती के बाद राज्य सरकारों पर तो तत्काल दबाव बढ़ गया है.