पेट्रोल-डीजल के दाम में लगातार चौथे दिन हुई भारी कटौती, जानिये आपके राज्य में कितना है दाम

GST परिषद की बैठक में टीवी-फ्रिज आदि रोजमर्रा की चीजों पर कमी के बाद पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कमी देशवासियों के लिए राहत की खबर लेकर आई है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली: महंगाई से परेशान आम जनता के लिए फिलहाल अच्छी खबर है. बता दें कि तेल कंपनियों ने आम आदमी को सस्ते पेट्रोल-डीजल की सौगात दी है. रविवार 22 जुलाई को देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमतों में 15 पैसे की कटौती की गई. वहीं डीजल के दाम में 10 पैसे की कमी की गई है. इसके बाद दिल्ली में पेट्रोल 76.47 रुपए प्रति लीटर और डीजल 67.98 रुपए प्रति लीटर हो गया है. तेल कंपनियां हर दिन कीमतें तय करती हैं.

ज्ञात हो कि शनिवार को GST परिषद की बैठक में टीवी-फ्रिज आदि रोजमर्रा की चीजों पर कमी के बाद पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कमी देशवासियों के लिए राहत की खबर लेकर आई है. पेट्रोल की कीमतों से सबसे ज्यादा 16 पैसे की कमी चेन्नई में की गई है. वहीं डीजल में मुंबई और चेन्नई दोनों जगहों में 11-11 पैसे की कमी की गई है.

चेन्नई में पेट्रोल की कीमतों में 16 पैसे की कमी के बाद यह घटकर 79.43 रुपए प्रति लीटर हो गया है. डीजल की कीमतों में भी यहां सबसे ज्यादा 11 पैसे की कटौती के बाद अब यह 71.79 रुपए प्रति लीटर हो गया है.

कोलकाता की बात करें तो यहां पेट्रोल 12 पैसे की कमी के बाद 79.27 रुपए प्रति लीटर हो गया है जबकि डीजल 7 पैसे की कटौती के बाद 70.63 रुपए प्रति लीटर हो गया है.

Share Now

\