Petrol-Diesel Price Today: मुंबई में पेट्रोल हुआ 97 रुपये लीटर, 12वें दिन बढ़े डीजल के भी दाम
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में कारोबारी सप्ताह के आखिरी दो दिनों में नरमी रही, लेकिन भारत में पेट्रोल और डीजल की महंगाई नहीं थमी है.
नई दिल्ली, 20 फरवरी : अंतर्राष्ट्रीय बाजार (International market) में कच्चे तेल के दाम में कारोबारी सप्ताह के आखिरी दो दिनों में नरमी रही, लेकिन भारत में पेट्रोल और डीजल (petrol and diesel) की महंगाई नहीं थमी है. तेल विपणन कपंनियों ने शनिवार को लगातार 12वें दिन पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी रखा. देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 97 रुपये प्रति लीटर हो गया है और डीजल 88.06 रुपये लीटर. तेल विपणन कंपनियों (Oil marketing companies) ने शनिवार को पेट्रोल के दाम में दिल्ली में 39 पैसे, कोलकाता में 37 पैसे और मुंबई में 38 पैसे जबकि चेन्नई में 34 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की. डीजल के दाम में दिल्ली और कोलकाता में 37 पैसे जबकि मुंबई में 39 पैसे और चेन्नई में 35 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की गई है.
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल का भाव बढ़कर क्रमश: 90.58 रुपये, 91.78 रुपये, 97 रुपये और 92.59 रुपये प्रति लीटर हो गया है. डीजल की कीमतें भी दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में बढ़कर क्रमश: 80.97 रुपये, 84.56 रुपये, 88.06 रुपये और 85.98 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं. यह भी पढ़ें : Petrol and Diesel Prices: पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी पर प्रियंका गांधी ने बीजेपी पर साधा निशाना, कही ये बात
अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार इंटरकांटिनेंटल एक्सचेंज (आईसीई) पर बेंचमार्क कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का अप्रैल डिलीवरी अनुबंध शुक्रवार को बीते सत्र से 1.89 फीसदी की कमजोरी के साथ 62.72 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ. न्यूयार्क मर्के टाइल एक्सचेंज (नायमैक्स) पर वेस्ट टेक्सस इंटरमीडिएट (डब्ल्यूटीआई) का मार्च अनुबंध बीते सत्र से 2.45 फीसदी की गिरावट के साथ 59.04 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ.