Petrol-Diesel Price Today: फिर सस्ता हुआ डीजल, पेट्रोल के दाम रहे स्थिर- जानें आपके शहर के रेट
Representational Image | (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली: सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों ने शुक्रवार को एक बार फिर डीजल (Diesel) की कीमत में 20 पैसे प्रति लीटर की कटौती की, जो पिछले तीन दिन में तीसरी कटौती है, हालांकि पेट्रोल (Petrol) के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ. सरकारी तेल कंपनियों द्वारा जारी मूल्य अधिसूचना के अनुसार दिल्ली में डीजल की कीमत 89.47 रुपये प्रति लीटर से घटाकर 89.27 रुपये प्रति लीटर कर दी गई है.

तेल कंपनियों ने पिछले दो दिनों में इसी तरह प्रतिदिन 20 पैसे प्रति लीटर की कटौती की है. कुल मिलाकर डीजल के दाम तीन दिनों में 60 पैसे प्रति लीटर कम हो गए हैं. इस दौरान पेट्रोल की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ. दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 101.84 रुपये प्रति लीटर है. पेट्रोल की कीमत में 36 दिनों से कोई बदलाव नहीं हुआ है.

मुंबई में पेट्रोल की कीमत 107.83 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 96.84 रुपये प्रति लीटर है. चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 101.49 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 93.84 रुपये प्रति लीटर है. कोलकाता में पेट्रोल के दाम 102.08 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 92.32 रुपये प्रति लीटर है.

अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने संकेत दिया है कि वह आने वाले महीनों में संपत्ति की खरीद को कम करना शुरू कर देगा, जिससे जिंस की कीमतों में कमी आएगी तथा डॉलर मजबूत होगा. फेडरल रिजर्व के इस फैसले के चलते अंतरराष्ट्रीय स्तर कच्चे तेल की कीमत मई के बाद अपने सबसे निचले स्तर पर आ गई है.

SMS से जानें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम

पेट्रोल-डीजल की कीमत आप एसएमएस के जरिए भी जान सकते हैं. इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, आपको RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा. हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको आईओसीएल की वेबसाइट से मिल जाएगा.