Petrol-Diesel Price Today:: आम आदमी पहले ही महंगाई की मार झेल रहा है वहीं हर कुछ दिनों में पेट्रोल-डीजल (Petrol Price Today-Diesel Price Today) की बढ़ती कीमतें उसके लिए चिंता का सबब बन गई है. आज करीब 22 दिनों बाद पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel Rate) के दामों में एक बार फिर बढ़ोत्तरी हो गई. मंगलवार 28 सितंबर को सरकारी तेल कंपनियों ने करीब 22 दिन बाद पेट्रोल की कीमतें (Petrol Price hike) बढ़ाई है. यह भी पढ़ें: Uttarakhand: पेट्रोल-डीजल की कीमतों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन, साइकिल से विधानसभा पहुंचे कांग्रेस नेता
वहीं दूसरी ओर डीजल के दामों में भी लगातार चौथे दिन बढ़ोतरी (Diesel price hike) की गई है. इन बढ़े हुए दामों के बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमतें 101 रुपये 39 पैसे हो गई है. सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल की कीमतों में 20 पैसे की बढ़ोत्तरी की है. जबकी डीजल (Diesel rate) की कीमतों में 25 पैसे की बढ़ोत्तरी की गई है.
The price of petrol & diesel in #Delhi is at Rs 101.39 per litre & Rs 89.57 per litre respectively today.
Petrol & diesel prices per litre-Rs 107.47 & Rs 97.21 in #Mumbai, Rs 109.85 & Rs 98.45 in #Bhopal, Rs 101.87 & Rs 92.67 in #Kolkata, Rs 99.15 & 94.17 in Chennai respectively pic.twitter.com/hWnJ7FkOat
— ANI (@ANI) September 28, 2021
इन बढ़ी हुई कीमतों के बाद दिल्ली में पेट्रोल 101.39 रुपये प्रति लीटर जबकी डीजल 89.57 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है. वहीं मुंबई में पेट्रोल का 107.47 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है.
बता दें कि देश भर में बीते 4 दिनों में डीजल के दामों में लगातार चौथी बार बढ़ोतरी की गई है. भारतीय तेल कंपनियों ने हाल ही में डीजल की कीमतों में 24 सितंबर को 20 पैसे, 26 सितंबर को 25 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी. वहीं 28 सितंबर को डीजल के दामों में एक बार फिर बढ़ोत्तरी करते हुए 25 पैसे का इजाफा कर दिया गया है. बता दें कि पेट्रोल की कीमतें पिछले 22 दिन से स्थिर थी लेकिन मंगलाव को पेट्रोल के दामों में भी बढ़ोत्तरी कर दी गई है.