Uttarakhand: पेट्रोल-डीजल की कीमतों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन, साइकिल से विधानसभा पहुंचे कांग्रेस नेता
कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन (Photo: ANI)

देहरादून: पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) की बढ़ी कीमतों को लेकर देश के कई हिस्सों में कांग्रेस (Congress) विरोध प्रदर्शन कर रही है. देहरादून में भी कांग्रेस लगातार विरोध कर रही है. तेजी से  बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दामों का असर आम आदमी की जेब पर पड़ रहा है. आम आदमी पर पड़ने वाली महंगाई की मार कहीं थमती नहीं दिख रही है. इसी मुद्दे को लेकर कांग्रेस के कई नेता गुरुवार को उत्तराखंड विधानसभा में साइकिल चलाते हुए पहुंचे. COVID-19: देश में फिर बढ़ने लगे कोरोना के मामले, राहुल गांधी बोले- अपना ध्यान रखें, सरकार बेचने में व्यस्त है.

इन नेताओं ने पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों के खिलाफ अपना विरोध जाहिर करने के लिए साइकिलों पर बैनर भी लगाए थे. कांग्रेस नेताओं ने पेट्रोल और डीजल के बढ़े हुए दामों  को वापस लेने की मांग की. कांग्रेस नेताओं ने इन बैनरों में लिखा था, "पेट्रोल और डीजल की बढ़ती महंगाई को वापस लो."

साइकिल से विधानसभा पहुंचे कांग्रेस नेता

बता दें कि, कांग्रेस लगातार पेट्रोल और डीजल की कीमतों में हो रही बढ़ोतरी को लेकर सरकार पर हमलावर है. कांग्रेस ने देश के कई राज्यों में पिछले दिनों तेल की कीमतों में हुई बढ़त को लेकर विरोध प्रदर्शन किए थे.

आज का रेट

26 अगस्त को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है. यह लगातार दूसरा दिन है जब पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर रही हैं. दिल्ली में आज पेट्रोल का दाम 101.49 रुपये प्रति लीटर और डीजल का भाव 88.92 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर रहा. देहरादून में आज पेट्रोल का दाम 97.89 रुपये प्रति लीटर है और डीजल 89.71 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है.