पेट्रोल और डीजल के दामों में फिर हुई बढ़ोतरी, जानिए क्या है आपके शहर में दाम
फाइल फोटो (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली. देश में पेट्रोल और डीजल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं. तेल की बढ़ती कीमतों से आम लोगों की जेब भी ढ़ीली हो रही है और उन्हें महंगाई का सामना करना पड़ रहा है. गुरुवार को भी डीजल और पेट्रोल की कीमतें बढ़ी हैं. जिसके चलते हैं दिल्ली में डीजल एक साल के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गया है. पेट्रोल की कीमतों में 12 पैसे की बढ़ोत्तरी हुई है जिसके कारण जिसके बाद दिल्ली एनसीआर में 78.30 रुपये और डीजल 69.93 प्रति लीटर के स्तर पर पहुंच गया है. इसके साथ ही इसने नये र‍िकॉर्ड स्तर को छू लिया है.

वहीं देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 85.72 रूपये और डीजल 74.24 रूपये प्रति लीटर के दाम से बिक रहा है. कोलकाता में पट्रोल की कीमत 81.11 रुपए प्रति लीटर है और डीजल की कीमत 72.60 रुपए प्रति लीटर है और चन्नई में पेट्रोल की कीमत 81.22 रुपए है और डीजल की कीमत 73.69 रुपए है.

गौरतलब हो कि बुधवार की बात करें तो राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 78.05 रुपए और डीजल की कीमत 69.61 रुपए प्रति लीटर थी. तो कोलकाता में पेट्रोल 80.98 रुपए और डीजल की कीमत 72.46 रुपए प्रति लीटर बिका था. वहीं चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 81.09 रुपए थी और डीजल की कीमत 73.54 रुपए थी.

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव में बढ़ोतरी के भारत में तेल का आयात महंगा हो जाता है जिससे तेल विपणन कंपनियों को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी करनी पड़ती है.