भुवनेश्वर: पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार पाचवें दिन कमी आई है. सोमवार को दिल्ली में पेट्रोल 30 पैसे और डीजल 27 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ है. इस कटौती के बाद राजधानी में पेट्रोल 81.44 रुपये व डीजल 74.92 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. वहीं, मुंबई में आज पेट्रोल 86.91 रुपये और डीजल 78.54 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. मगर ओडिशा में पेट्रोल के मुकाबले डीजल महंगे दाम पर बिक रहा है. राज्य में एक लीटर डीजल का दाम पेट्रोल के मुकाबले 12 पैसे अधिक है.
आज कोलकाता में पेट्रोल 29 पैसे और डीजल 27 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ है. इस कटौती के बाद कोलकाता में पेट्रोल 83.29 रुपये व डीजल 76.77 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. वहीं चेन्नई में पेट्रोल 32 पैसे की कटौती के बाद 84.64 रुपये लीटर और डीजल 29 पैसे सस्ता होकर 79.22 रुपये लीटर मिल रहा है.
राज्य की बीजू जनता दल सरकार और विपक्षी कांग्रेस पार्टी ने इसके लिये केन्द्र सरकार की गलत नीतियों को दोषी ठहराया है. भुवनेश्वर में रविवार को एक लीटर पेट्रोल का दाम 80.57 रुपये जबकि डीजल का दाम 80.69 रुपये प्रति लीटर रहा.
उत्कल पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के महासिचव संजय लाथ ने कहा कि ऐसा पहली बार हुआ है जब डीजल के दाम पेट्रोल से ऊपर निकल गये. उन्होंने कहा कि दूसरे राज्यों में पेट्रोल और डीजल पर वैट की दर अलग-अलग लगाई जाती है जबकि ओडिशा में दोनों ईंधनों पर 26 प्रतिशत की दर से वैट लगाया जाता है.
उन्होंने दावा किया कि दाम ऊंचे रहने की वजह से ओडिशा में डीजल की बिक्री कम हुई है. यह भी पढ़े- दिल्लीवासियों पर आज का दिन पड़ेगा भारी: पेट्रोल पंप रहेंगे बंद, टैक्सी-ऑटो की भी हड़ताल
ओडिशा के वित्त मंत्री एस.बी. बेहड़ा ने कहा, ‘‘यह असंतुलन मुख्य रूप से केन्द्र की भाजपा नीत राजग सरकार की गलत नीतियों की वजह से हुआ है. केन्द्र सरकार और तेल विपणन कंपनियों के बीच सुनियोजित समझ होनी चाहिये.’’
भाजपा की राज्य इकाई के महासचिव पृथ्वीराज हरिचंदन ने कहा, ‘‘देश में हर व्यक्ति जानता है कि ईंधन के दाम क्यों बढ़ रहे हैं. देश के 13 राज्यों ने ईंधन पर वैट में कटौती की है लेकिन ओडिशा सरकार ने इस मामले में अभी तक कोई फैसला नहीं किया है.’’
पेट्रोलियम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान, जो ओडिशा से आते हैं, ने रविवार को एक बार फिर राज्य सरकार से पेट्रोल, डीजल पर वैट कम करने की अपील की है ताकि जनता को और राहत दी जा सके.