पेट्रोल-डीजल के दाम ने फिर उड़ाई नींद, जानिए क्या है आपके शहर में दाम

देश की राजधानी दिल्ली में डीजल के दाम अब तक के सबसे महंगे स्तर पर पहुंच चुके हैं. वहीं पेट्रोल की कीमत भी एक बार फिर से देश में 85 रुपये के पार पहुंच गई.

पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए खतरा (Photo Credit: Facebook)

नई दिल्ली: रिकॉर्ड स्तर पर निरंतरता बनाए हुए पेट्रोल और डीजल के दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं. सोमवार को देश की राजधानी दिल्ली में डीजल के दाम अब तक के सबसे महंगे स्तर पर पहुंच चुके हैं. वहीं पेट्रोल की कीमत भी एक बार फिर से देश में 85 रुपये के पार पहुंच गई. दिल्ली में सोमवार को डीजल की कीमतों में 15 पैसे का इजाफा हुआ है और यह 69.47 रुपये प्रति लीटर पहुंच गई है, जो अब तक का सबसे उंचा रिकॉर्ड है. दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 13 पैसे बढ़कर 77.91 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं.

तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉपोर्रेशन के अनुसार दिल्ली के साथ अन्य मेट्रो सिटिज चेन्नई, मुम्बई और कोलकाता में भी डीजल की कीमत में रिकॉर्ड बढोत्तरी हुई है.

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई की बात करें तो यहां डीजल की कीमत देश के अन्य शहरों के मुकाबले सबसे अधिक है. सोमवार को यहां पर डीजल की कीमत 73.73 रुपये प्रति लीटर है. वहीं पेट्रोल की कीमतों ने भी यहां पर पूरे देश का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. मुंबई में आज पेट्रोल की कीमत 85.33 रूपये प्रति लीटर है. कोलकाता में 80.84 और चेन्नई में 80.94 रुपये प्रति लीटर है.

गौरतलब है कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव में बढ़ोतरी के भारत में तेल का आयात महंगा हो जाता है जिससे तेल विपणन कंपनियों को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी करनी पड़ती है. अंतर्राष्ट्रीय बाजार में बहरहाल कच्चे तेल का दाम दो सप्ताह के ऊपरी स्तर पर बना हुआ है.

Share Now

\