Petrol-Diesel Price Hike: आज फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, दिल्ली में 103, तो मुंबई में 118 रुपये में मिल रहा तेल

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में शनिवार को एक बार फिर बढ़ोतरी हुई है. इस तरह 13 दिनों में 11वीं बार पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाए गए.

प्रतीकात्मक फोटो (Photo Credits: File Photo)

Petrol Diesel Price Hike Today: देश में पेट्रोल व डीजल की बढ़ती कीमतों से लोग परेशान है. वाहन ईंधन (Fuel Prices) पर महंगाई की मार कम होने का नाम नहीं ले रही है. आज भी रविवार यानी 3 मार्च, 2022 को पेट्रोल-डीजल के दामों में तेज बढ़ोतरी दर्ज की गई है. Petrol-Diesel Price: आम आदमी को एक और झटका, 80 पैसे उछला पेट्रोल-डीजल का दाम

सरकारी तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के दामों में आज भी 80-80 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की है.  दिल्ली (Delhi) में पेट्रोल और डीजल की कीमत आज क्रमश: 103.41 रुपए प्रति लीटर और 94.67 रुपए प्रति लीटर (80 पैसे की वृद्धि) है. मुंबई (Mumbai) में पेट्रोल और डीजल की कीमत प्रति लीटर 118.41 रुपए (84 पैसे की वृद्धि) और 102.64 रुपए (85 पैसे की वृद्धि) है. वहीं चेन्नई में भी पेट्रोल 108.96 रुपये प्रति लीटर तो डीजल 99.04 रुपये प्रति लीटर है.

 

महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 13 दिनों में 11 बार बढ़ोतरी हो चुकी है. देशभर में 22 मार्च से अब तक पेट्रोल की कीमतों में करीब 8 रुपये प्रति लीटर का इजाफा हो चुका है. बता दें कि प्रतिदिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है. सुबह छह बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं. पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, वैट और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम मूल भाव से लगभग दोगुना हो जाता है.

भारत अपनी तेल की जरूरतें पूरी करने के लिए आयात पर 85 फीसदी निर्भर है. ‘क्रिसिल रिसर्च’ के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेल की कीमतों में हुई वृद्धि से पूरी तरह से पार पाने के लिए दरों में 9 से 12 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की आवश्यकता है.

Share Now

\