Petrol Diesel Price Hike: पेट्रोल-डीजल की कीमत में फिर उछाल, उपभोक्ताओं की बढ़ी मुसीबत

पेट्रोल और डीजल की कीमत में शुक्रवार को एक बार फिर से बढ़ोतरी हुई है, जिससे देशभर में इसकी खुदरा कीमतें रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गई हैं, जिसकी वजह से इस त्योहारी सीजन में उपभोक्ता प्रभावित हुए हैं. इस हिसाब से राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल और डीजल के दाम 35 पैसे प्रति लीटर बढ़कर क्रमश: 105.14 रुपये प्रति लीटर और 93.87 रुपये प्रति लीटर हो गए.

Petrol Diesel Price Hike: पेट्रोल-डीजल की कीमत में फिर उछाल, उपभोक्ताओं की बढ़ी मुसीबत
प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली, 15 अक्टूबर: पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) की कीमत में शुक्रवार को एक बार फिर से बढ़ोतरी हुई है, जिससे देशभर में इसकी खुदरा कीमतें रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गई हैं, जिसकी वजह से इस त्योहारी सीजन में उपभोक्ता प्रभावित हुए हैं. इस हिसाब से राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल और डीजल के दाम 35 पैसे प्रति लीटर बढ़कर क्रमश: 105.14 रुपये प्रति लीटर और 93.87 रुपये प्रति लीटर हो गए.

भारत की आर्थिक राजधानी मुंबई में शुक्रवार को पेट्रोल 34 पैसे प्रति लीटर महंगा होकर 111.09 रुपये प्रति लीटर हो गया, जो सभी चार मेट्रो शहरों में सबसे ज्यादा है. मुंबई में एक लीटर डीजल की कीमत भी 101.77 रुपये है. मंगलवार और बुधवार को दरें स्थिर रहने के बाद शुक्रवार को कीमतों में लगातार दूसरे दिन बढ़ोतरी हुई है. यह भी पढ़े: नकली पेट्रोल-डीजल को असली पेट्रोल-डीजल में मिलाकर बेचने के मामले में 5 टैंकरों को ज़ब्त किया है। ... - Latest Tweet by ANI Hindi News

डीजल की कीमतें अब पिछले 21 दिनों में से 17 बार बढ़ाई गई हैं, जिससे दिल्ली में इसकी खुदरा कीमतों में 5.25 रुपये प्रति लीटर का इजाफा हुआ है. डीजल की कीमत तेजी से बढ़ने के साथ, देश के कई हिस्सों में ईंधन अब 100 रुपये प्रति लीटर से ज्यादा पर मिल रहा है. पेट्रोल की कीमतें भी पिछले 17 दिनों में से 14 बार बढ़ी हैं, जिससे पंप की कीमत में इस दौरान 3.95 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है.


संबंधित खबरें

Ethanol in Petrol: सरकार पेट्रोल में 20% इथेनॉल क्यों मिला रही है, क्या ये बेहद जरूरी है? पुरानी गाड़ियों के माइलेज को लेकर आया बयान

Petrol Pump Scam Exposed! पांच सौ में मिला सिर्फ 405 रुपये का पेट्रोल, कैमरे में कैद हुई लाइव धोखाधड़ी

Narsinghpur Shocking Incident: एकतरफा प्यार में 18 वर्षीय छात्र ने टीचर को दे बैठा दिल, सरेआम डांट पर महिला को पेट्रोल डालकर लगा दी आग; VIDEO

Tyre Puncture Scam: क्या है टायर पंचर स्कैम, पेट्रोल पंप पर मरम्मत के नाम पर धोखाधड़ी, शख्स ने वीडियो शेयर कर किया इसका पर्दाफाश; VIDEO

\