पेट्रोल-डीजल पर जारी है महंगाई की मार, जानें आज किस दाम में बिक रहा है तेल
पेट्रोल-डीजल (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली: केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल-डीजल के दामों में कटौती की घोषणा के बाद से भले ही उपभोक्ताओं को तेल के दामों में मामूली राहत मिली हो, लेकिन इस ऐलान के बाद से लगातार पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ रही हैं. गुरुवार को एक बार फिर तेल के दामों बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है. राजधानी दिल्ली में जहां पेट्रोल में 0.10 रुपए प्रति लीटर और डीजल में 0.27 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी हुई है. वहीं आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल में 0.9 रुपए और डीजल में 0.29 रुपए प्रति लीटर का इजाफा हुआ है.

तेल के दामों में आई तेजी के बाद अब दिल्ली में पेट्रोल 82.36 रुपए और डीजल 74.62 रुपए प्रति लीटर के भाव से बिक रहा है. जबकि मुंबई में दाम बढ़ने के बाद पेट्रोल 87.82 रुपए और डीजल 78.22 रुपए प्रति लीटर के दाम पर बिक रहा है.

बता दें कि हाल ही में केंद्र सरकार ने तेल की कीमतों में 2.50 रुपए प्रति लीटर की कटौती की थी, जिसके बाद देशभर में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कमी आई थी. सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर उत्पाद कर में 1.50 रुपए प्रति लीटर की कटौती का ऐलान किया था, जबकि तेल कंपनियों को 1 रुपए प्रति लीटर की कटौती का भार वहन करने का निर्देश दिया था. केंद्र सरकार की इस घोषणा के बाद बीजेपी शासित कई राज्य सरकारों ने भी तेल पर वैट में कमी की थी, जिसके बाद तेल की कीमतों में 5 रुपए तक की कमी आई थी.

गौरतलब है कि केंद्र सरकार और राज्य सरकारों द्वारा कीमतों में कमी के ऐलान के बाद तेल के दामों लगातार बढ़ोत्तरी दर्ज की जा रही है. गुरुवार से पहले मंगलवार को ही तेल के दामों इजाफा हुआ था. दिल्ली में पेट्रोल के दामों में 23 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई थी, जबकि डीजल में 29 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई थी. बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा तेल की कीमतों में कटौती के बाद लगातार चार दिन तेल के दामों में बढ़ोत्तरी हुई है.