नई दिल्ली: डीजल और पेट्रोल के दाम में गुरुवार को लगातार दूसरे दिन स्थिरता बनी रही. उधर, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में नरमी देखी जा रही है. ब्रेंट क्रूड का भाव 61 डॉलर प्रति बैरल के आसपास बना हुआ है, जबकि पिछले दिनों 63 डॉलर प्रति बैरल से ऊपर चला गया था.
दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में गुरुवार को पेट्रोल का भाव क्रमश: 71.27 रुपये, 73.36 रुपये, 76.90 रुपये और 73.99 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर रहा.
यह भी पढ़ें: Petrol Diesel Price Today: पेट्रोल और डीजल लगातार 14वें दिन भी हुआ महंगा
चारों महानगरों में डीजल की कीमतें भी पूवर्वत क्रमश: 65.90 रुपये, 67.68 रुपये, 69.01 रुपये और 69.62 रुपये प्रति लीटर बनी रहीं.