छठे दिन भी पेट्रोल-डीजल के दाम घटे, पेट्रोल 15 पैसे और डीजल 14 पैसे प्रति लीटर हुआ कम
पेट्रोल-डीजल के रेट में आज फिर कमी की गई है (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली. पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से परेशान लोगों के यह राहत भरी खबर है. पेट्रोल और डीजल की कीमत में लगातार छठे दिन कमी आई है. एक तरफ जहां दिल्ली में पेट्रोल की कीमत में 15 पैसे और डीजल की कीमत में 14 पैसे प्रति लीटर कम हुई है. मुंबई में मुंबई में पेट्रोल 85.77 और दिल्ली में अब पेट्रोल 77.96 रु. प्रति लीटर मिल रहा है. वहीं अगर डीजल के दाम दिल्ली में डीजल 68.97 रु. और मुंबई में डीजल 73.43 रुपये प्रति लीटर मिल रही है.

वहीं कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 80.60 रुपये और डीजल 71.52 प्रति लीटर मिल रहा है. चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 80.94 रुपये और डीजल की कीमत 72.82 रुपये प्रति लीटर हो गई है. वहीं अगर बात करें रविवार की तो दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में पेट्रोल का दाम शनिवार के मुकाबले नौ पैसे प्रति लीटर सस्ता था.

तीनों महानगरों में पेट्रोल की कीमतें 78.11 रुपये प्रति लीटर, 80.75 रुपये प्रति लीटर और 85.92 रुपये प्रति लीटर थीं. चेन्नई में पेट्रोल रविवार को शनिवार के मुकाबले 10 पैसे सस्ता 81.09 रुपये प्रति लीटर बिका. डीजल की कीमतें रविवार को दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में क्रमश: 69.11 रुपये, 71.66 रुपये, 73.58 रुपये और 72.97 रुपये प्रति लीटर थीं.

सरकार ईंधन कीमतों को लेकर चिंतित

बता दें कि केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने रविवार को कहा कि सरकार ईंधन कीमतों को लेकर चिंतित है. उन्होंने कहा, जब भी पेट्रोल, डीजल, एलपीजी की कीमतें बढ़ती हैं, लोगों के साथ हम भी चिंतित होते हैं. हमारी पार्टी जब विपक्ष में थी तो हमने पेट्रोलियम में किसी तरह की वृद्धि का विरोध किया था, क्योंकि विश्व बाजार में कच्चे तेल की कीमत बहुत कम थी.