राजस्थान और आंध्र प्रदेश के बाद अब इस राज्य में भी पेट्रोल के दाम में हुई कटौती, इतना सस्ता हुआ

बंगाल में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 1 रूपये की गिरावट आई है. पेट्रोल और डीजल की यह नई कीमतें आज आधी रात से लागू होंगी.

(Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली: देश में लगातार बढ़ रही पेट्रोल और डीजल की कीमतों के बीच आंध्र प्रदेश और राजस्थान के बाद अब पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी ने भी पेट्रोल-डीजल की कीमत में एक रुपये की कटौती की है. पेट्रोल और डीजल की यह नई कीमतें आज आधी रात से लागू होंगी. प्रदेश की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि लगातार पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों से जनता परेशान है. और उनकी सरकार बंगाल में जनता के लिए पेट्रोल और डीजल के दामों में 1 रूपये की कटौती कर रही है.

बता दें कि पश्चिम बंगाल में पेट्रोल की कीमत में 1 रुपये की कटौती के बाद अब यहां पेट्रोल की कीमत 82.84 रु/लीटर हो गई है. वहीं डीजल के दाम में एक रुपये कम होने के बाद इसकी कीमत 74.9 रु/लीटर हो गई है.

बता दें कि पेट्रोल और डीजल के लगातार बढ़ते दामों के विरोध में सोमवार को कांग्रेस सहित 21 राजनैतिक पार्टियों ने भारत बंद किया था. बंद का असर पेट्रोल और डीजल के दामों में नहीं दिखा. मंगवार सुबह भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 14 पैसे का इजाफा हुआ.

राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 14 पैसे की बढ़त के साथ 80. 87 रुपये प्रति लीटर पहुंच पर पहुंच गया. इसी के साथ डीजल में भी 14 पैसे की बढ़ोतरी हुई. डीजल के दाम 72. 97 रुपये प्रति लीटर है. दूसरी ओर आर्थिक राजधानी मुंबई में भी पेट्रोल की कीमतों में 14 पैसे की बढ़ोतरी हुई. इसके बाद यह कीमत 88.26 रुपये प्रति लीटर पहुंच गईं. मुंबई में डीजल 15 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि के साथ 77.47 रुपये प्रति लीटर के रिकॉर्ड रेट पर पहुंच गया.

Share Now

\