Petrol/Diesel Price Today: शुक्रवार को डीजल के भाव में फिर से गिरावट दर्ज की गई है. वहीं पेट्रोल का भाव अपनी जगह पर स्थिर बना हुआ है. क्रूड के दामों में भी स्थिरता आ रही है. हाल के दिनों में क्रूड में करीब 30 फीसदी की गिरावट आ चुकी है. देश की राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को पेट्रोल का भाव 70.29 रुपए प्रति लीटर रहा. इसमें कोई बदलाव नहीं हुआ. वहीं डीजल का भाव 9 पैसे घटकर 64.57 रुपए पर आ गया है.
वहीं देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में भी पेट्रोल का भाव अपने पुराने दाम 75.91 रुपए प्रति लीटर पर बना हुआ है. वहीं डीजल का भाव 67.58 रुपए लीटर हो गया है. इसमें 8 पैसे की गिरावट दर्ज की गई है.
चेन्नई और कोलकाता में भी पेट्रोल आज अपने भाव पर बना हुआ है. चेन्नई में पेट्रोल का रेट जहां 72.94 रुपए है वहीं कोलकाता में 72.38 रुपए प्रति लीटर पर बना हुआ है. चेन्नई में डीजल का भाव 8 पैसे घटकर 68.18 रुपए और कोलकाता में 7 पैसे घटकर 66.33 रुपए प्रति लीटर हो गया.
यह भी पढ़ें-फिर बढ़ेंगे पेट्रोल-डीजल के दाम, सरकार 2 रुपये प्रति लीटर तक बढ़ा सकती है एक्साइज ड्यूटी
नोएडा में पेट्रोल का भाव 70.18 रुपए पर है. वहीं डीजल का भाव 6 पैसे गिरकर 63.91 रुपए प्रति लीटर हो गया है. ब्रेंट क्रूड फ्यूचर्स शुक्रवार को 1 फीसदी की तेजी के साथ 61 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा था. कल करीब 2 महीने बाद भारत में पेट्रोल का भाव बढ़ा था.