तेल की कीमतों में कटौती जारी, पेट्रोल और डीजल 15-15 पैसे हुआ सस्ता
तेल की कीमतों में कमी जारी है. शुक्रवार को तेल कंपनियों ने राजधानी दिल्ली में पेट्रोल और डीजल पर 15-15 पैसे की कटौती की. इसके साथ ही राजधानी में पेट्रोल की कीमत 78.6 रूपये प्रति लीटर और डीजल 72.74 रूपये प्रति लीटर की दर पर पहुंच गई है.
नई दिल्ली: तेल की कीमतों में कमी जारी है. शुक्रवार को तेल कंपनियों ने राजधानी दिल्ली में पेट्रोल और डीजल पर 15-15 पैसे की कटौती की. इसके साथ ही राजधानी में पेट्रोल की कीमत 78.6 रूपये प्रति लीटर और डीजल 72.74 रूपये प्रति लीटर की दर पर पहुंच गई है. वहीं आर्थिक राजधानी मुंबई की बात करें तो शहर में एक लीटर पेट्रोल 83.57 रूपये प्रति लीटर और डीजल 76.22 रूपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है. पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कमी 18 अक्टूबर से देखी जा रही है.
गुरुवार को राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 78.21 रूपये प्रति लीटर और डीजल 72.89 रूपये प्रति लीटर की कीमत पर बिक रहा था. वहीं मुंबई में एक लीटर पेट्रोल 83.72 रूपये प्रति लीटर और डीजल 76.38 रूपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा था.
18 अक्टूबर को एक राजधानी दिल्ली में लीटर पेट्रोल की कीमत 82.62 रूपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 75.58 रूपये प्रति लीटर थी. इसके बाद से तेल के कीमतों में गिरावट आई है या दाम स्थिर रहे हैं. हालांकि अब दिवाली के बाद तेल के दाम वापिस बढ़ सकते हैं.
गौरतलब है कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में ईरान पर अमेरिकी प्रतिबंध के बाद बुधवार को कच्चे तेल के दाम में एक फीसदी से ज्यादा की तेजी आई है. ईरान से तेल की आपूर्ति पर रोक लगने से अंतर्राष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतों में तेजी आने की पूरी संभावना है. बता दें कि भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमतें अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव से तय होती हैं क्योंकि भारत अपनी जरूरतों का करीब 80 फीसदी तेल आयात करता है.