नई दिल्ली: तेल की कीमतों में लगातार दूसरे दिन गिरावट देखने मिली, इससे आम आदमी को कुछ राहत जरुर मिली है. शुक्रवार को पेट्रोल 24 पैसे और डीजल 10 पैसे सस्ता हुआ है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 82.38 रुपए प्रति लीटर और डीजल का भाव 75.48 रुपए प्रति लीटर है. आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 87.84 रुपए प्रति लीटर और डीजल 79.13 रुपए प्रति लीटर है. राजधानी दिल्ली में गुरुवार को पेट्रोल 82 रुपये 62 पैसे और डीजल 75 रुपये 58 पैसे प्रति लीटर की दर पर था. वहीं मुंबई में गुरुवार को पेट्रोल 88 रुपये 8 पैसे प्रति लीटर और डीजल 79 रुपये 74 पैसे प्रति लीटर की दर से बिका था.
पेट्रोल-डीजल की लगातार बढ़ती कीमतों की वजह से मोदी सरकार लगातार आलोचनाओं का सामना कर रही थी. विपक्ष भी तेल की लगातार बढती कीमतों को लेकर केंद्र सरकार पर हमलावर था. हालांकि 4 अक्टूबर को केंद्र ने पेट्रोल और डीजल की कीमत पर 2.50 रुपये की कटौती की घोषणा की थी. लेकिन उसके बाद भी लगातार बढ़ती की कीमतों की वजह से ये राहत बेअसर रही. विपक्ष ने इस कटौती को पर केंद्र सरकार की खूब हंसी भी उड़ाई थी.
Petrol and diesel prices in #Delhi are Rs 82.38 per litre (decrease by Rs 0.24) and Rs 75.48 per litre (decrease by Rs 0.10), respectively. Petrol and diesel prices in #Mumbai are Rs 87.84 per litre (decrease by Rs 0.24) and Rs 79.13 per litre (decrease by Rs 0.11), respectively. pic.twitter.com/5kHM38ni0z
— ANI (@ANI) October 19, 2018
गौरतलब है कि 16 अक्टूबर को एक लीटर पेट्रोल की कीमत दिल्ली में 82.83 रूपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 75.69 रुपये प्रति लीटर थी. इससे पहले लगातार 11 दिनों तक डीजल के दाम बढ़े थे. इन दिनों में 2 रुपये 74 पैसे की बढ़ोतरी हुई थी. वहीं पेट्रोल की कीमत में एक रुपये 33 पैसे की बढ़ोतरी देखी गई थी.
ऐसे जाने दाम
यदि आप अपने शहर में तेल की कीमत जानना चाहते हैं तो iocl.com पर जा सकते हैं. या फिर शहरों के कोड दिए गए हैं. जिन्हें 92249 या 92249 पर मेसेज कर अपने मोबाइल पर देख सकते हैं.