नई दिल्ली: पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार 10 वें दिन रिकॉर्ड स्तर बढ़ोतरी जारी है. देश की राजधानी में पेट्रोल 79 रूपये प्रति लीटर बिक रहा है तो वहीं आर्थिक राजधानी मुंबई में इसकी कीमत 87 रूपये प्रति लीटर पर पहुंच गई है. तेल कंपनियों ने राजधानी दिल्ली में देर रात पेट्रोल की कीमत में 31 पैसे प्रति लीटर और डीजल की कीमत में 29 पैसे प्रति लीटर का इजाफा किया. इसके साथ ही पेट्रोल की कीमत दिल्ली में 79 रुपये 15 पैसे और डीजल 71 रुपये 15 पैसे प्रति लीटर हो गई. डीजल की कीमतों में कल के मुकाबले 42 पैसे और पेट्रोल की कीमतों में 31 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है.
दिल्ली और मुंबई के साथ अन्य दूसरे मेट्रो सिटिज कोलकता और चेन्नई में भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है. कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 30 पैसे और डीजल की कीमत 39 पैसे प्रति लीटर बढ़ाई गई है. इसके साथ ही शहर में पेट्रोल की कीमत 82 रुपये 06 पैसे और डीजल की कीमत 74 रुपये प्रति लीटर की कीमत पर पहुंच गई है.
Petrol at Rs 79.15/litre (increase by Rs 0.31/litre) and diesel at Rs 71.15/litre (increase by Rs 0.39/litre) in Delhi. Petrol at Rs 86.56/litre (increase by Rs 0.31/litre) and diesel at Rs 75.54/litre (increase by Rs 0.44/litre) in Mumbai pic.twitter.com/LCcn8S22p4
— ANI (@ANI) September 3, 2018
वहीं चेन्नई में आज पेट्रोल की कीमत 81रूपये 91 पैसे प्रति लीटर है. देश के अन्य शहरों की बात करें तो गुरुग्राम में 79.27 प्रति लीटर, चंडीगढ़ में 75.91 प्रति लीटर, हैदराबाद में 83.59 प्रति लीटर, जयपुर में 81.72प्रति लीटर और पटना में 85.17 प्रति लीटर है.
गौरतलब है कि भारतीय बाजार में डीजल या पेट्रोल के दाम पर अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में तेजी आने का असर है. ऐसे में माना जा सकता है कि आने वाले दिनों मे पेट्रोल और डीजल के दाम में और इजाफा होगा.