Petrol and Diesel Price 3rd May: पेट्रोल और डीजल के दाम स्थिर, कच्चे तेल में नरमी जारी

पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) के दाम शुक्रवार को स्थिर रहे. एक दिन पहले तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दाम में कटौती की थी...

फ्यूल (Photo Credit- Pixabay)

नई दिल्ली:  पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) के दाम शुक्रवार को स्थिर रहे. एक दिन पहले तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दाम में कटौती की थी और अंतर्राष्ट्रीय बाजार में अगर कच्चे तेल में गिरावट का सिलसिला आगे भी जारी रहा तो भारत में तेल और सस्ता हो सकता है. ब्रेंट क्रूड का वायदा भाव जो 25 अप्रैल को 75 डॉलर प्रति बैरल के उपर चला गया था वह इस समय 70 डॉलर प्रति बैरल के करीब आ गया है.

अमेरिका में कच्चे तेल के भंडार में पिछले सप्ताह अप्रत्याशि वृद्धि होने की रिपोर्ट आने के बाद से तेल के दाम में नरमी का रुख बना हुआ है. पिछले सत्र में ब्रेंट क्रूड का वायदा भाव 70 डॉलर प्रति बैरल से नीचे तक लुढ़क गया था जोकि तकरीबन एक महीने का सबसे निचला स्तर था.

यह भी पढ़ें: Petrol and Diesel Price 2nd May: पेट्रोल और डीजल के दाम में आई गिरावट, जानें अपने प्रमुख शहरों के रेट्स

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम क्रमश: 73.07 रुपये, 75.08 रुपये, 78.64 रुपये और 75.84 रुपये प्रति लीटर रहे. चारों महानगरों में डीजल के दाम भी पूर्ववत क्रमश: 66.66 रुपये, 68.39 रुपये, 69.77 रुपये और 70.39 रुपये प्रति लीटर रहे.

Share Now

\