नई दिल्ली: पेट्रोल और डीजल (Petrol and Diesel) के दाम में सोमवार को लगातार चौथे दिन गिरावट जारी रही. देश की राजधानी दिल्ली (Petrol) में पेट्रोल 70 रुपये और डीजल 64 रुपये लीटर से कम दाम पर मिलने लगा है. पेट्रोल का दाम देशभर में इस साल के सबसे निचले स्तर पर आ गया है. अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में आई भारी गिरावट के बाद भारत की तेल विपणन कंपनियां पेट्रोल और डीजल के दाम में फिर रोजाना कटौती कर रही है.
इंडियन ऑयल (Indian Oil) की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता (Kolkata), मुंबई (Mumbai) और चेन्नई (Chennai) में पेट्रोल की कीमतें क्रमश: 69.86 रुपये, 71.96 रुपये, 75.48 रुपये और 72.48 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं. चारों महानगरों में डीजल के दाम क्रमश: 63.83 रुपये, 65.59 रुपये, 66.79 रुपये और 67.38 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. एक जनवरी 2018 को चारों महानगरों में पेट्रोल का भाव क्रमश: 69.97 रुपये, 72.72 रुपये, 77.87 रुपये और 72.53 रुपये प्रति लीटर था.
यह भी पढ़ें: फिर घटे ईंधन के दाम, 5 जनवरी के बाद दिल्ली में निचले स्तर पर पंहुचा पेट्रोल
तेल विपणन कंपनियों ने सोमवार को पेट्रोल के दाम में दिल्ली और में 21 पैसे प्रति लीटर, जबकि कोलकाता में 20 पैसे और चेन्नई में 22 पैसे प्रति लीटर की कटौती की. वहीं, डीजल के दाम में दिल्ली, और कोलकाता मे 18 पैसे, जबकि मुंबई में 19 पैसे और चेन्नई में 20 पैसे प्रति लीटर कटौती की गई है.मुंबई