Uttar Pradesh: प्रॉपर्टी के लिए बेटे का खून हुआ सफेद, मां-बाप को दी ऐसी सज़ा

बलरामपुर के देहात थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने पारिवारिक विवाद के बाद अपने माता-पिता की लाठियों से पीट-पीट कर हत्या कर दी. पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को इस बारे में बताया.

प्रतीकात्मक तस्वीर (फोटो क्रेडिट- pixabay)

बलरामपुर (उत्तर प्रदेश), 3 फरवरी : बलरामपुर (Balrampur) के देहात थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने पारिवारिक विवाद के बाद अपने माता-पिता की लाठियों से पीट-पीट कर हत्या कर दी. पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को इस बारे में बताया. पुलिस अधीक्षक हेमन्त कुटियाल (Hemant Kutiyal) ने बताया कि घटना के संबंध में मामला दर्ज कर शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि देहात थाना क्षेत्र के दुल्हापुर हनुमन्तनगर में सोहनलाल का जमीन को लेकर पारिवारिक विवाद चल रहा था. सोहनलाल अलग मकान बना कर रहता था.

उन्होंने बताया कि मंगलवार को जमीन को लेकर पारिवारिक विवाद बढ़ गया. सोहनलाल, छोटे भाई की पत्नी राधा को मारने लगा. राधा को बचाने के लिये सोहनलाल के पिता मायाराम (62) और उनकी पत्नी मुन्नी देवी (60) आ गए. यह भी पढ़ें : Bihar: हिंसक प्रदर्शन करने वालों की खैर नहीं, अब न मिलेगी सरकारी नौकरी और न ही कोई ठेका

पुलिस अधिकारी ने बताया कि सोहनलाल ने राधा को छोड़ मां-बाप को लाठियों से पीटना शुरू कर दिया. घटना में मायाराम की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि मुन्नी देवी ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. घटना के बाद सोहनलाल फरार हो गया.

Share Now

\