दिल्ली के ढाबे में थूक लगाकर रोटी बनाने का वीडियो वायरल, दो गिरफ्तार
सोशल मीडिया पर एक वीडियो के सामने आने के बाद दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें से एक को वीडियो में पश्चिमी दिल्ली के एक स्थानीय होटल में आटा गूंथते हुए दिखाया गया है और दूसरे को ओवन में डालने से पहले रोटी पर थूकते हुए दिखाया गया है.
नयी दिल्ली, 19 मार्च : सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो के सामने आने के बाद दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें से एक को वीडियो में पश्चिमी दिल्ली (West delhi) के एक स्थानीय होटल में आटा गूंथते हुए दिखाया गया है और दूसरे को ओवन में डालने से पहले रोटी पर थूकते हुए दिखाया गया है. अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. वीडियो में, नीली टी-शर्ट पहने एक व्यक्ति आटा गूंधता हुआ दिखाई दे रहा है, जबकि दूसरे व्यक्ति को सफेद बनियान में 'रोटी' तैयार करते हुए देखा गया है.
पुलिस ने बताया कि 'रोटियों' पर थूकने वाले व्यक्ति की पहचान इब्राहिम के रूप में हुई है. उन्होंने कहा, "जांच शुरू करने के बाद, यह पाया गया कि वीडियो ख्याला इलाके में चांद नाम के एक स्थानीय होटल का है. दो लोगों की पहचान साबी अनवर और इब्राहिम के रूप में की गई है. दोनों बिहार के किशनगंज के रहने वाले हैं. इब्राहिम आटे पर थूक रहा था." यह भी पढ़ें : महाराष्ट्र में कोरोना का कहर पर लोगों में दिख रही लापरवाही, दादर सब्जी मंडी में उमड़ी भीड़
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, "हमने संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है. हमने आमिर नाम के होटल मालिक के खिलाफ भी बिना अनुमति के भोजनालय चलाने का मामला दर्ज किया है."