अहमदाबाद: अमेरिका की बहुराष्ट्रीय कंपनी पेप्सिको (Pepsico) ने गुजरात (Gujarat) के चार किसानों पर एक खास किस्म की आलू (Potato) उगाने के लिए मुकदमा दर्ज करवाया है. पेप्सिको का आरोप है कि किसानों ने जो आलू उगाया है वह उसके लेस चिप्स (Lays Chips) में उपयोग के लिए ट्रेडमार्क किया गया है. कंपनी ने किसानों को कानूनी नोटिस भेजा है. उधर गुजरात के किसानों के खिलाफ दर्ज मामले को वापस लेने के लिए किसान संगठन एकजुट हो गए.
जानकारी के मुताबिक पेप्सिको इंडिया ने चारों किसानों पर आलू के किस्म एफसी-5 की खेती और उसकी बिक्री करने के आरोप में मामला दर्ज कराया है. साथ ही कंपनी ने किसान से डेढ़-डेढ़ करोड़ रुपये की मुआवजे की भी मांग की है. पेप्सिको इंडिया कंपनी का दावा है कि 2016 में उसने आलू के इस किस्म पर देश में विशेष अधिकार हासिल किया था.
पेप्सिको इंडिया कंपनी द्वारा पंजीकृत आलू की विशेष किस्म की अवैध खेती करने के आरोप में गुजरात के किसानों के खिलाफ दर्ज मामलों पर बुधवार को 190 से अधिक कार्यकर्ताओं ने केंद्र को अनुरोध पत्र भेज कर वह कंपनी को किसानों के खिलाफ दर्ज इन गलत मामलों को वापस लेने का निर्देश दे.
कृषि मंत्रालय को भेजे पत्र में 194 कार्यकर्ताओं के हस्ताक्षर हैं. इसमें किसानों के अधिकारों के संरक्षण और उन्हें वित्तीय मदद की मांग की गई है. यह भी पढ़े- आलू की अच्छी पैदावार के लिए इस राज्य के किसान कर रहें हैं शराब का छिड़काव
गौरतलब हो कि बेवरेज से लेकर स्नैक्स बनाने वाली दिग्गज बहुराष्ट्रीय कंपनी की भारत में अपने स्नैक्स कारोबार को 2022 तक दोगुना करने की योजना में है. इसके तहत पेप्सिको अपने स्नैक्स विनिर्माण संयंत्र में नई उत्पादन लाइन लगाएगी. हालांकि, कंपनी ने यह खुलासा नहीं किया है कि वह इसमें कितने रूपये का निवेश करेगी.