![दिल्ली में क्लब में शराब का सेवन करने वाले लोग अब जल्द ही टेबल पर ‘पूरी बोतल’ मंगा सकेंगे दिल्ली में क्लब में शराब का सेवन करने वाले लोग अब जल्द ही टेबल पर ‘पूरी बोतल’ मंगा सकेंगे](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2021/01/12-380x214.jpg)
शराब (File Image)
नयी दिल्ली, 23 मार्च : दिल्ली (Delhi) के होटलों और क्लबों में शराब का सेवन (alcohol abuse) करने वाले लोगों के पास अब जल्द ही टेबल पर पूरी बोतल मंगाने का विकल्प होगा. उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) के नेतृत्व में एक मंत्री समूह ने आबकारी सुधार के तहत कई कदमों की सिफारिशें की है.
मौजूदा समय में राष्ट्रीय राजधानी में होटलों और क्लबों में सिर्फ पेग में ही शराब दी जाती है. मंत्री समूह ने अपनी रिपोर्ट में हालांकि यह कहा है कि यह सुनिश्चित करना बार की जिम्मेदारी होगी कि कोई भी ग्राहक परोसी गई शराब की बोतल को उनके परिसर से बाहर न ले जा सकें. यह भी पढ़ें : दिल्ली में COVID-19 के पिछले 24 घंट में 1,101 नए केस, 4 की मौत
शहर में 1,000 से ज्यादा होटल, क्लब और रेस्तरां हैं, जिनके पास ग्राहकों को शराब परोसने का आबकारी लाइसेंस है.