International Yoga Day 2019: योग दिवस पर रोहतक में चटाई की लूट, गृहमंत्री अमित शाह और CM मनोहर लाल खट्टर हुए थे शामिल
रोहतक में चटाई को लेकर लूट (Photo Credits ANI)

नई दिल्ली: आज पूरे देश में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) मनाया गया. पीएम मोदी (PM Modi) ने झारखंड की राजधानी रांची में योग किया तो वहीं, गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने हरियाणा के रोहतक में योग किया. इस दौरान शाह के साथ हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) भी मौजूद थे. लेकिन रोहत में देखा गया कि जैसे ही योग खत्म हुआ लोग जिस चटाई पर बैठकर योग किया उस चटाई को लूटने में लग गए. नौबत एक दूसरे के साथ चटाई को लूटने को लेकर बात तू-तू, मै-मै तक आ गई.

चटाई के इस लूट को एएनआई द्वारा एक ट्विट किया गया है. जिस ट्विट में देखने को मिल रहा है. योग जैसे ही योग खत्म होता है चटाई को लेने के लिए लोग दौड़ने लगते है. इस बीच चटाई को लेकर लोगों के बीच छिना झपटी भी हो रही है. इस बीच आयोजक लोगों के समझाने की कोशिश कर रहे है लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं हो रहे हैं यह भी पढ़े: Yoga Day 2019: पीएम मोदी ने कहा- योग सबका-सब योग के, गरीब-आदिवासियों के घर तक ले जानी है यात्रा

बता दें कि पीएम मोदी ने 2014 में योग दिवस को लेकर संयुक्त राष्ट्र में एक प्रस्ताव पेश किया था. प्रस्ताव में पीएम मोदी ने मांग की थी कि 21 जून को विश्व योग दिवस के रूप में मनाया जाए. इस प्रस्ताव पर चिंतन-मंथन करने के बाद यूएन ने इसे मंजूरी दे दी. जिसके बाद से हर साल 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है.