प्रिकॉशन डोज के लिए 60 साल से ऊपर के बुजुर्गों को कोमोर्बिडिटी सर्टिफिकेट जरूरी नहीं; अब इलेक्शन ड्यूटी में लगे कर्मचारी भी फ्रंटलाइन वर्कर

चुनाव के पहले बढ़ते कोरोना संक्रमण ने सरकार की चिंताए बढ़ा दी है. इलेक्शन ड्यूटी (Election Duty) में लगे कमर्चारियों को भी अब प्रिकॉशन डोज दी जाएगी. साथ ही 60 साल के ऊपर के लोगों को प्रीकॉशन डोज (Precaution Dose) देते समय डॉक्टर द्वारा दिए गए सर्टिफिकेट (Certificate) की जरुरत नहीं पड़ेगी.

वैक्सीनेशन (Photo Credit-PTI)

28 दिसंबर : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) ने कहा है कि 60 साल के ऊपर (60 years of age) के लोगों को कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) की प्रीकॉशन डोज (Precaution Dose) देते समय डॉक्टर (Doctor) द्वारा दिए गए सर्टिफिकेट (Certificate) की जरुरत नहीं पड़ेगी. ऐसे व्यक्तियों से अपेक्षा की जाती है कि वे एहतियातन प्रीकॉशन डोज लेने से पहले अपने चिकित्सक की सलाह अवश्य लें. Vaccination: क्या है बूस्टर डोज, बच्चोंं को कौनसी और कब लगेगी वैक्सीन, यहांं मिलेंगे सभी सवालों के जवाब

कुछ महीनों बाद ही पांंच राज्यों में विधानसभा में चुनाव (Assembly Election 2022) होने वाले हैं. चुनाव के पहले बढ़ते कोरोना संक्रमण ने सरकार की चिंताए बढ़ा दी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि इलेक्शन ड्यूटी (Election Duty) में लगे कमर्चारियों को फ्रंटलाइन वर्कर्स (Frontline Workers) की केटेगरी में शामिल किया जाएगा साथ ही उन्हें प्रिकॉशन डोज भी दी जाएगी. पीएम मोदी ने वैक्सीन की तीसरी खुराक को बूस्टर डोज  (Booster Dose) कहने की बजाय प्रिकॉशन डोज (Precautions Dose) कहा है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 15-18 वर्ष की आयु के किशोरों के लिए के लिए वैक्सीन का रेजिस्ट्रेशन ऑनलाइन या ऑनसाइट (वॉक-इन) Online Or Onsite (Walk-In).   बुक किया जा सकता है. टीकाकरण स्लॉट की उपलब्धता के आधार पर ऑन-साइट (वॉक-इन) On-Site (Walk-in) मोड में वैक्सीनेशन का रेजिस्ट्रेशन किया जाएगा. 15 से 18 साल के बच्चों (Vaccine for Children) को 3 जनवरी से COVID-19 की वैक्सीन लगाई जाएगी. 1 जनवरी से रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएगा.

स्वास्थ्य कर्मी, फ्रंटलाइन वर्कर्स (Frontline Workers) और लाइलाज बीमारियों से ग्रस्त मरीजों और 60 वर्ष से ऊपर के बुजुर्गों को 10 जनवरी से वैक्सीन की बूस्टर (Booster Shot Vaccine) यानी की तीसरी डोज दी जाएगी.

Share Now

\