Vaccination: क्या है बूस्टर डोज, बच्चोंं को कौनसी और कब लगेगी वैक्सीन, यहांं मिलेंगे सभी सवालों के जवाब
(Photo Credit : PTI)

26 दिसंबर : शनिवार को राष्ट्र को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने कहा कि 15 से 18 साल के बच्चों (Vaccine for Children) को 3 जनवरी से COVID-19 की वैक्सीन लगाई जाएगी. साथ ही पीएम मोदी ने यह भी बताया कि स्वास्थ्य कर्मी, फ्रंटलाइन वर्कर्स (Frontline Workers) और लाइलाज बीमारियों से ग्रस्त मरीजों और बुजुर्गों को 10 जनवरी से वैक्सीन की बूस्टर (Booster Shot Vaccine) यानी की तीसरी डोज दी जाएगी. Delmicron: ओमिक्रॉन के बाद अब 'डेल्मीक्रॉन', जानें दोनों में क्या है फर्क और किस तरह होगा बचाव

सावधानी बरतने की प्रक्रिया में ही वैक्सीन की एक और डोज दी जाएगी. पीएम मोदी ने वैक्सीन की तीसरी खुराक को बूस्टर डोज कहने की बजाय प्रिकॉशन डोज कहा है.

तीसरी डोज की जरूरत क्यों पड़ी? Why is a Booster dose of vaccine required ?

दुनिया में जब कोरोना वायरस की तीसरी लहर आ गई तो एक्सपर्ट्स ने वैक्सीन की तीसरी डोज दिए जाने की वकालत की. एक्सपर्ट्स के मुताबिक एंटीबॉडी को बूस्ट करने की जरूरत है. यही वजह है कि वैक्सीन की तीसरी डोज को बूस्टर डोज कहा गया.

कौन से कपंनी की लगेगी तीसरी डोज ?

बूस्टर डोज के तौर पर कौन सी वैक्सीन दी जाएगी. अभी यह साफ नहीं है. हालाकि सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने कोविशील्ड को बूस्टर के रूप में देने की अनुमति मांगी है. अभी यह साफ नहीं है कि कोवैक्सिन की दोनो डोज लेने वालों को तीसरे डोज के तौर पर कौन सी वैक्सीन दी जाएगी.

बच्चों को कौन सी वैक्सीन दी जाएगी ?

बच्चों को दो टीके दिए जाने की संभावना है, जिसमें जाइडस कैडिला और भारत बायोटेक का कोवैक्सिन शामिल है. वहीं जायडस कैडिला को विषय विशेषज्ञ समिति (एसईसी) द्वारा दो साल से ऊपर के बच्चों के लिए  अनुमति दी गई है. भारत के औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) ने 12 से 18 साल तक के बच्चों के लिए भारत बायोटेक के कोवैक्सिन के लिए आपातकालीन उपयोग की अनुमति दी है.