नई दिल्ली: गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) द्वारा कांग्रेस पर निशाना साधे जाने के एक दिन बाद जी-23 के एक अन्य नेता मनीष तिवारी (Manish Tiwari) ने शनिवार को पार्टी की 'मंडली संस्कृति' की आलोचना की. आईएएनएस से फोन पर बात करते हुए, आनंदपुर साहिब के सांसद ने कहा कि पार्टी ने दिसंबर 2020 में जी23 समूह के सुझावों को लागू किया होता, तो मौजूदा स्थिति पैदा नहीं होती.
मंडली की संस्कृति पर वार करते हुए उन्होंने कहा, कांग्रेस नेताओं के चपरासी उन लोगों को उपदेश दे रहे हैं जिन्होंने पार्टी को दशकों दिए हैं। ये नेता ऐसे होते है, जो नगरपालिका चुनाव भी जीत नहीं सकते. यह भी पढ़े: आजाद के इस्तीफे पर डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य बोलें- आने वाले दिनों में कांग्रेस में केवल सोनिया-राहुल और प्रियंका ही बचेंगे
अनुभवी नेता ने कहा कि कांग्रेस सभी चुनाव हार रही है. यह इस बात की पुष्टि है कि पार्टी देश के लोगों के साथ तालमेल नहीं बिठा पा रही है.