Paytm का नया ‘Hide Payment’ फीचर – अब ट्रांजेक्शन हिस्ट्री किसी को नहीं दिखेगी, जानें कैसे करें इस्तेमाल?

पेटीएम ने 'हाईड पेमेंट' फीचर लॉन्च किया है, जिससे यूज़र अपनी ट्रांजेक्शन हिस्ट्री को निजी रख सकते हैं. अब यूज़र तय कर सकते हैं कि कौन-सी पेमेंट दूसरों को दिखानी है और कौन-सी छुपानी है.

Paytm Hide Payment Feature

आजकल ज़्यादातर पैसों के लेन-देन ऑनलाइन माध्यम से होते हैं. लोग छोटे-बड़े सभी ट्रांजेक्शन गूगल पे (Google Pay), फोनपे (PhonePe), भीम ऐप (BHIM App), और पेटीएम (Paytm) जैसे ऐप्स के ज़रिए करते हैं. इससे हर ट्रांजेक्शन की जानकारी ऐप में सेव हो जाती है और आसानी से देखी जा सकती है. लेकिन कई बार ऐसा होता है, जब हम नहीं चाहते कि कोई हमारे कुछ ट्रांजेक्शन देखे जैसे की किसी को सरप्राइज गिफ्ट देना हो, कुछ पर्सनल चीज़ खरीदनी हो या खाना ऑर्डर करना हो. इस जरूरत को ध्यान में रखते हुए पेटीएम ने एक नया और बेहद काम का फीचर ‘हाईड पेमेंट’ (Hide Payment) लॉन्च किया है.

क्या है पेटीएम का हाईड पेमेंट’ फीचर?

पेटीएम का यह नया फीचर आपको अपने ट्रांजेक्शन हिस्ट्री पर कंट्रोल देता है. इसकी मदद से आप किसी भी ट्रांजेक्शन को छुपा सकते हैं, जिसे आप निजी रखना चाहते हैं. यह फीचर खासतौर पर तब काम आता है, जब आप कुछ ऐसा खरीदते हैं, जो आप नहीं चाहते कि कोई और देखे.

कैसे छुपाएं पेटीएम में किए गए ट्रांजेक्शन?

अगर आप किसी ट्रांजेक्शन को छुपाना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करें:

अगर ट्रांजेक्शन दोबारा देखना (Unhide) होगा तो क्या करे?

अगर कभी आपको किसी छिपे हुए ट्रांजेक्शन को दोबारा देखना या दिखाना हो, तो ये स्टेप्स फॉलो करें:

पेटीएम का प्राइवेसी फीचर – और क्या है नया?

पेटीएम ने हाल ही में कुछ और सुविधाएं भी जोड़ी हैं, जो यूज़र एक्सपीरियंस को और बेहतर बनाती हैं:

यूज़र्स के लिए फायदेमंद है यह नया फीचर

पेटीएम का ‘हाईड पेमेंट’ फीचर उन लोगों के लिए बहुत काम का है, जो अपनी पेमेंट डिटेल्स को निजी रखना चाहते हैं. अब यूजर खुद तय कर सकते हैं, कि कौन सा ट्रांजेक्शन दिखाना है, और कौन सा छुपाना है. यह सुविधा यूज़र की प्राइवेसी और सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक बड़ा कदम है.

Share Now

\